क्या आप अपने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन भूल गए हैं। और पिन को बनाने में परेशानी हो रही हैं तो चिंता की कोई बात नहीं आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से एटीएम पिन बनाने के 2 Simple Steps बतायूँगा जिनकी मदद से आप अपने डेबिट कार्ड के पिन कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं।
दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं एटीएम कार्ड हमारे बैंकिंग सेवा को कितना सरल बना देता हैं ऑनलाइन ट्रांसक्शन से लेकर ऑफलाइन पैसे निकाले तक ऐसे में अगर हम पिन भूल जाते हैं तो हमें कितना परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं।
इसलिए हम तुरंत अपने पिन को बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ कारणों से पिन नहीं बन पता हैं। लेकिन यहाँ मैं आपको इनके बारे में विस्तार से स्टेप बाई स्टेप बतायूँगा। बस आपको ध्यान से पुरे स्टेप्स को फॉलो करना हैं।
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करें?
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन भूल जाने पर सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान देना जरुरी हैं की क्या आपका मोबाइल नंबर इस बैंक में रजिस्टर हैं या नहीं यदि रजिस्टर हैं तो आप बिना बैंक जाये खुद से अपना पिन निचे बताये गए तरीका से रिसेट यानि नया बना सकते हैं।
और मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होने पर अपने बैंक की सहायता से एटीएम पिन बनवा सकते हैं। तो चलिए यदि आपका मोबाइल नंबर और बैंक एक दूसरे से लिंक हैं तो इन 2 स्टेप्स की मदद से नया पिन बनाते हैं।
PNB ATM Pin बनाने के लिए 2 स्टेप्स
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए ये दो स्टेप्स इस प्रकार हैं :-
- ATM मशीन के द्वारा
- नेट बैंकिंग, वेबसाइट या एप्प के माध्यम से
इन दो तरीकों में से जो आपको सबसे आसान लगे उनके द्वारा अपना डेबिट कार्ड पिन बना सकते हैं।
1. ATM मशीन के द्वारा पिन कैसे बनाये?
एटीएम मशीन के द्वारा पिन प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन में जाना होगा। यदि आपके नजदीक में कोई PNB एटीएम मशीन नहीं हैं तो आप किसी और बैंक के एटीएम मशीन में जा सकते हैं।
मैं आपको Recommended करूँगा की आप अपने बैंक के एटीएम मशीन में ही जाये। क्योकि अपने बैंक के एटीएम मशीन से काम करना और भी आसान हो जाता हैं।
लेकिन सबसे पहले ये काम जरूर कर ले।
एटीएम मशीन में जाने से पहले आपको इन स्टेप्स को पूरा कर लेना हैं।
पहला स्टेप्स – मोबाइल द्वारा SMS भेजना
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 5607040 पर एक मैसेज भेजना हैं।
- सबसे पहले इस नंबर को मोबाइल में डायल करे और मैसेज पर क्लिक करे।
- अब आपको मैसेज बॉक्स में DCPIN स्पेस 16 डिजिट ATM पिन इंटर कर के Send कर देना हैं।
- मैसेज सेंड होने के कुछ मिनटों में आपको एक रिप्लाई मैसेज आएगा जिनमें 6 डिजिट का OTP होगा।
- इस ओटीपी को लेकर अपने नजदीकी बैंक ब्रांच के एटीएम मशीन में जाये।
- ध्यान दे यह ओटीपी 72 घंटों के लिए Valid हैं। यानि इस समय के अंदर अपना नया पिन बना ले।
दूसरा स्टेप्स – एटीएम मशीन में जाये
- ओटीपी को लेकर अपने नजदीकी किसी बैंक के एटीएम मशीन में अपना रजिस्टर मोबाइल और डेबिट कार्ड के द्वारा प्रवेश करे।
- अब आपको अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में डालना हैं।
- अब आपको Left साइड में दूसरे नंबर पर CREATE/CHANGE PIN (GPIN)दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करना हैं।
- अब OTP VALIDATION को सेलेक्ट कर लेना हैं।
- अब आपको मोबाइल पर जो पहले 6 डिजिट का ओटीपी मिला था उसे इंटर करे और Yes को सेलेक्ट करे।
- अब आपको अपना पिन Change करना हैं। अपने अनुसार 4 डिजिट का नया पिन बनाये और इंटर करें। ।
- आपका पिन Successfully बन कर तैयार हो गया।
यदि आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हैं तो इस वीडियो को देख सकते हैं।
2. नेट बैंकिंग, वेबसाइट या एप्प के माध्यम से पिन कैसे बनाये?
यदि आपको पहले स्टेप एटीएम मशीन से पिन बनाने में परेशानी हो रही हैं तो आप दूसरे स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। लेकिन इस माध्यम के द्वारा आपको नेट बैंकिंग की आवश्यकता पड़ेगी।
सबसे पहले आपको मोबाइल में Chrome ब्राउज़र को ओपन करना हैं और सर्च करना हैं PNBINDIA.IN सबसे पहले पंजाब नेशन बैंक का ऑफिसियल वेबसाइट आएगी उसे ओपन करे। या इस लिंक के द्वारा भी डायरेक्ट जा सकते हैं।
अब आपको E-Services दिखाई देगा उसे क्लिक करें अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा। निचे की ओर स्क्रॉल करने पर Green Pin -Debit Card का ऑप्शन दिखेगा उसे ओपन करें।
नया पेज खुलने के बाद सबसे ऊपर आपको ग्रीन कलर में Generate Debit Card PIN का बटन दिखाई देगा उसे ओपन करे।
Generate Debit Card PIN पर क्लिक करने के बाद आपको User Id माँगा जायेगा। लेकिन आपको यूजर आईडी नहीं डालना हैं।
आपको निचे की ओर स्क्रॉल करना हैं। और Generate Debit Card PIN पुनः फिर से दिखाई देगा। उसे क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपको अब अकाउंट नंबर डालना हैं। अकाउंट नंबर डालने के बाद Continue पर क्लिक करें।
अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा उसे डाले। और continue पर क्लिक करे।
अब नया पेज ओपन होगा जिनमें User Authentication माँगा जायेगा। इनमे पूरी जानकारी भरे। और Submit कर दे।
अगले स्टेप में आपको नया पिन बनाने का ऑप्शन आएगा उनमे अपना पिन डाले और सबमिट कर दे आपका पिन बनकर successfully तैयार हो गया।
दोस्तों इन दो तरीका से आप अपना PNB बैंक का एटीएम पिन आसानी से बना सकते हैं। अब मैं इनसे रिलेटेड कुछ सवालो के बारे में विस्तार से बता रहा हूँ इसे भी पढ़ सकते हैं।
मोबाइल से Message Send नहीं होने पर क्या करें?
यदि आपके मोबाइल से 5607040 पर SMS भेजने पर मैसेज Failed हो जा रहा हैं तो हो सकता हैं की आपके सिम पर मैसेज सर्विस एक्टिव ना हो या मैसेज सेंटर नंबर डिलीट हो गया हो। आप इस मैसेज ठीक करने वाली आर्टिकल पढ़ कर मैसेज की समस्या को दूर कर सकते हैं।
यदि 72 घंटो के बाद ओटीपी नहीं आये तो क्या करें?
कभी-कभी बैंकिंग सर्वर या मोबाइल नेटवर्क के कारण 72 घंटो के अंदर ओटीपी प्राप्त नहीं हो पता हैं। ऐसे में आपको चिंता नहीं करना चाहिए।
बल्कि इसी प्रक्रिया को अगले कुछ दिनों के बाद पुनः अपनाये आपकी समस्या दूर हो जायेगा।
PNB एटीएम पिन से जुड़ी -FAQs
पीएनबी एटीएम में कितने पिन होते हैं?
पीएनबी एटीएम में 4 डिजिट का पिन होता हैं। ऐसे आपको बता दू किसी भी बैंक का ATM PIN 4 अंको का ही होता हैं।
मेरा एमपिन नंबर कहां है?
एमपिन नंबर किसी भी बैंकिंग में ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के लिए उपयोग होता हैं। जिसे Mobile Banking Personal Identification Number के नाम से जाना जाता हैं। इसे ऑनलाइन बनाया जाता हैं। जो सिर्फ आपको पता होगा।
Author’s Opinion
इस आर्टिकल में मैंने आपको पीएनबी एटीएम पिन भूल गए तो क्या करें? से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूँ। यदि इस जानकारी के बावजूद भी आपको किसी तरह का परेशानी हो रही हैं तो आप हमें कमेंट कर के अपनी प्रॉब्लम पूछ सकते हैं। ऐसे मैं आपको Recommended करूँगा की आप पहले वाले स्टेप्स के द्वारा ही अपना समस्या को सॉल्व कर सकते हैं।
और यदि इस आर्टिकल से आपको हेल्प मिला होगा तो हमारे पोस्ट को अपने प्यारे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और साथ ही साथ किसी भी प्रकार की मिस्टेक को हमारे साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद!