एटीएम से पैसा कैसे निकाले? स्टेप-बाई-स्टेप तरीका (2023)

हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बारे में बतायूँगा। जैसे की हम सब जानते हैं आज के टेक्नोलॉजी युग और बढ़ती जनसंख्या के कारण हमारी बैंकिंग सुविधा में बहुत बदलाव आया फिर भी हमें बैंको से पैसा निकासी करने में थोड़ा बहुत समस्या और समय की बर्बादी हो जाती हैं।

इसलिए हमसब ATM का प्रयोग पैसे निकालने के लिए ज्यादातर प्रयोग करते हैं क्योकि एटीएम मशीन का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से किसी भी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं। परन्तु ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पहली बार एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता हैं की ATM Se Paise Kaise Nikale लेकिन चिंता की कोई बात नहीं आज मैं आपको इस पोस्ट में विस्तार से स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी दूँगा।

ATM से पैसे कैसे निकाले?

एटीएम से पैसे निकालना बहुत ही आसान काम हैं बस आपको निचे बताये गए तरीको को ध्यान से फॉलो करना हैं। यदि आपके पास ATM(Debit) कार्ड नहीं हैं तो आप अपने नजदीक के बैंको से संपर्क कर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दू एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड के नाम से भी जाना जाता हैं इसलिए आप दोनों नाम से कंफ्यूज न हो। तो चलिए विस्तार से पैसे निकालने के बारे में जानते हैं।

स्टेप – 1

  • एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक के एटीएम में जाना होगा। आपको बता दू हर बैंक के एटीएम मशीन का स्क्रीन टाइप अलग-अलग होता हैं। लेकिन कुछ ऐसे स्टेप हैं तो सभी एटीएम मशीन में Same होता हैं।
  • बैंक के एटीएम मशीन तक पहुँचने के बाद यह देखें की वहाँ लोगों का ज्यादा भीड़ हैं या नहीं।
  • यदि ज्यादा भीड़ है तो आप लाइन (कतार) में लग जाये। और अपने बारी का इंतजार करें।
  • अपनी बारी आने तक एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) को हाथ में लेकर तैयार रहे।

स्टेप -2

  • अब अपने कार्ड को एटीएम मशीन में डालना हैं जो आपके Right Side में निचे या ऊपर की ओर ग्रीन, ब्लू इंडिकेटर के द्वारा दर्शाया जाता हैं। जैसा की इमेज में दिखाया गया हैं।
  • हमेशा डेबिट कार्ड को सीधा एटीएम मशीन में डाले।
  • कार्ड डालते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें की गोल्डन चिप हैं वह ऊपर की तरफ और आगे होना चाहिए। ट्रांसक्शन पूरा हो जाने के बाद ही अपना कार्ड बाहर निकाले अभी उनके अंदर ही रहने दे।

Note: हर एटीएम मशीन अलग-अलग AI पर काम करता हैं। इसलिए कुछ एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद उसे तुरंत निकालना पड़ता हैं और कुछ एटीएम मशीन में पूरी ट्रांजक्शन करने के बाद।

स्टेप -3

  • अब आपको अपनी Language (भाषा) का चुनाव करना हैं। आप जिस भाषा को चुनना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

स्टेप -4

  • अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा जैसे की Mini Statement, Balance Inquiry, Mobile Banking, Cash Withdrawal आदि।
  • आपको Cash Withdraw (पैसा निकाशी) करना हैं इसलिए Cash Withdrawal वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • Account Type सेलेक्ट करें। (Saving Account या Current Account)

स्टेप -5

  • पाँचवे स्टेप में आप अपना Amount इंटर करें।
  • आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतना पैसा इंटर करे और Yes पर क्लिक करे अब आपका ट्रांसक्शन प्रोसेस होने लगेगा।

स्टेप -6

  • ट्रांसक्शन पूरा हो जाने के बाद अपना पैसा निकाले और एटीएम कार्ड भी। और कैंसिल बटन पर एक दो बार दबा कर पूरी लेन-देन रद्द कर दे। और अपना पैसा लेकर घर गए।

अतः मैंने आपको ऊपर पैसा निकालने के पूरी जानकारी दी अब मैं एटीएम मशीन से जुड़ी कुछ उपयोगी जानकारी देने जा रहा हूँ। अपना समय निकाल कर इसे भी पढ़े।

ATM से पैसे निकालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

एटीएम से पैसे निकालने के बारे में तो आपको पता चल गया लेकिन इन बातों का ध्यान नहीं रखते है तो आपको नुकशान झेलना पड़ सकता हैं।

जल्दबाजी में एटीएम कार्ड को मशीन में छोड़ना

  • ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो एटीएम से पैसे निकालते समय इतनी जल्दबाजी में रहते हैं की वो किसी भी बात का ध्यान नहीं रखते हैं। और इनको लगता हैं बस पैसा निकल जाये और मेरा सभी काम हो जायेगा। इस दौरान न तो अपना एटीएम पिन दर्ज करते समय किसी से छुपाते है और न ही अपने कार्ड नंबर को लेकिन ऐसा आपको कभी नहीं करना चाहिए।
  • हमेशा अपने एटीएम नंबर और चार डिजिट पिन नंबर को अनजान लोगों से छुपाकर डालना चाहिए।

ट्रांजेक्शन को कैंसिल नही करना

कई लोग ATM से पैसे निकाल तो लेते हैं, लेकिन अपनी लेन-देन यानि की ट्रांजेक्शन को पूरा हो जाने पर कैंसिल(रद्द) करना भूल जाते हैं और पैसे लेकर चले जाते हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत ज्यादा खतरा हो सकता हैं, क्योकि कोई भी पुनः आपके बैंक से पैसा निकासी कर सकता हैं। इसलिए हमेशा अपनी ट्रांजेक्शन को कैंसिल करके ही जाये।

किसी अनजान व्यक्ति से मदद लेना

आज से समय में लगभग हर व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड हैं जिनके द्वारा पैसे निकालते हैं लेकिन उनमे से बहुत लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के प्रोसेस नहीं पता होता हैं फिर वो किसी अन्य व्यक्ति से मदद लेना चाहते हैं।

लेकिन आपको बता दू ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। अपने एटीएम को प्रयोग करना खुद सीखें या अपने परिवार की मदद ले।

एटीएम मशीन से पैसे निकालने की लिमिट कितनी होती हैं?

एटीएम मशीन से पैसे निकालने की लिमिट हर बैंक का अलग-अलग होता हैं। सामान्य रूप से अधिकतर हर बैंक के एटीएम में 10 हजार रुपया की ही निकासी की जा सकती हैं। लेकिन कुछ बैंकों ने अपने एटीएम पर 15 से 20 हजार रुपया की लिमिट तय की हैं।

SBI बैंक ने अपने ग्राहकों को 7 केटेगरी में एटीएम कार्ड जारी किया हैं जिनका विथड्रॉ लिमिट इस प्रकार हैं-:

डेबिट कार्ड (ATM CARD)लिमिट/ट्रांसक्शन
SBI गोल्ड International डेबिट कार्ड50 हजार रुपया
SBI ग्लोबल International डेबिट कार्ड40 हजार रुपया
SBI इन टच टैप एंड गो डेबिट कार्ड40 हजार रुपया
SBI माई कार्ड International डेबिट कार्ड40 हजार रुपया
SBI मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड40 हजार रुपया
SBI क्लासिक एंड माइस्त्रो डेबिट कार्ड20 हजार रुपया
SBI Platinum International Debit Card1 लाख रुपया

ATM Machine से पैसे निकालने में कितना चार्ज लगता हैं?

एटीएम मशीन से पैसे निकालने में कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं यदि आप दिए गए ATM लिमिट के अंदर निकासी करते हैं। जब आपकी पैसे निकालने की फ्री सिमा समाप्त हो जाती है और आप पैसे निकालते हैं तब आपको एटीएम चार्ज देना पड़ेगा।

देश के सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक ने एटीएम से कैश विथड्रॉ को लेकर नए नियम लागु किये हैं। यदि आप अपने लिमिट से बाहर जाते है तो आपसे प्रति ट्रांजक्शन 20 रुपया से लेकर 22 रुपया तक शुल्क देना पड़ेगा।

ऐसे आपको बता दू हर बैंकों का अलग-अलग नियम और चार्ज होता हैं।

एक दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

एक दिन में आप अपने बैंक एटीएम से 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपया तक आसानी से निकासी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल ये पूरी तरह से निर्भर नहीं हैं। इनसे ज्यादा भी निकल सकता हैं।

हर बैंको का अपना नियम होता हैं। लेकिन यदि आप UPI के माध्यम से कोई ट्रांजक्शन करते है तो वो 1 लाख तक सिमित हैं।

मोबाइल नंबर के द्वारा एटीएम से पैसा कैसे निकाले?

मोबाइल नंबर के द्वारा एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग और जिस बैंक का एटीएम कार्ड है उस बैंक का इंटरनेट बैंकिंग एप्प होना जरुरी हैं। तब ही आप पैसा निकाल सकते हैं।

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालना चाहते है तो आप SBI YONO एप्प का प्रयोग कर सकते हैं।

FAQs

पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें?

पहली बार एटीएम यूज़ करने के लिए दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े या फिर अपने परिवार की मदद ले सकते हैं जिनको एटीएम निकासी के बारे में विस्तार से पता हो।

1 साल में एटीएम का कितना चार्ज लगता हैं?

एक साल में एटीएम कार्ड का फाइनेंसियल चार्ज 125 रुपया से लेकर 350 रुपया के बिच होता हैं। साथ ही डेबिट कार्ड के लिए ज्वाइनिंग और रिप्‍लेसमेंट चार्ज 300 रुपये लगभग के बिच होता हैं।

एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

एटीएम का फुल फॉर्म Automated Teller Machine होता हैं। जो 24 घंटा ग्राहकों के लिए सेवा उपलब्ध करता हैं।

निष्कर्ष :-

दोस्तों यहाँ मैंने आपको एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की यदि यह जानकारी आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें। यदि आप चाहते हैं की इस पोस्ट में कुछ और बदलाव करना चाहिए।

तो आप निचे हमें कमेंट कर सकते हैं। आपकी राय हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा धन्यवाद।