Paytm Wallet Transit Card क्या हैं? फायदे एवं उपयोग (2023)

paytm wallet transit card kya hai

बस इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना पड़ेगा कभी न कभी आपने किसी दुकान, मॉल या ऑनलाइन भुगतान करते समय पेटीएम का उपयोग जरूर किये होंगे यदि नहीं तो इनका नाम तो जरूर सुना होगा Paytm का उपयोग आज बहुत सारे लोग करते हैं यह अपने ग्राहकों को बहुत सारे लेटेस्ट सुविधाएं प्रदान कराता हैं। Paytm Wallet को प्रयोग करना काफी आसान हैं। कोई भी नया यूजर इसको आसानी से चला सकता हैं। इन सभी सुविधाओं के चलते ही Paytm App काफी लोकप्रिय हैं।

पेटीएम अपने यूजर के लिए समय-समय पर नई सुविधाएं को जोड़ता रहता है। इस बार Paytm Wallet Transit Card के साथ ऐसी ही एक और नई सुविधा लेकर आ गया हैं। तो चलिए जानते हैं की पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड क्या हैं और इनको चालू कैसे करें।

Paytm Wallet Transit Card क्या हैं?

पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड पेटीएम द्वारा बनाया गया एक ऐसा कार्ड हैं जो किसी भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन यानि की लेन-देन करने में प्रयोग किया जा सकता हैं। यह आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होने पर भी काम कर सकता हैं। यह एक प्रीपेड एवं Rupay कार्ड की तरह हैं जिसका उपयोग सभी तरह के भुगतानों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। बस आपके Paytm Wallet में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए। या फिर अपने पेटीएम पेमेंट बैंक से भी लिंक कर सकते हैं।

यह कार्ड वन नेशन वन कार्ड के थीम पर काम करेगा, यानि की इस कार्ड को आप बहुत सारे कामो में ला सकते हैं। इस कार्ड को सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइटपर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड को कौन-कौन से लोग इस्तेमाल कर सकते हैं?

इस कार्ड को हर व्यक्ति इस्तेमाल कर सकते हैं बस इसके लिए पेटीएम का फुल केवाईसी (Kyc) होना चाहिए। यदि आपने अभी तक Paytm Kyc नहीं किया हैं तो आज ही फुल केवाईसी करें और बहुत सारे ऑफर का लाभ उठाये।

Paytm Kyc करने के लिए इसे ध्यान में रखें :- 

  • आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए जो मोबाइल नंबर से लिंक हो।
  •  पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल होना चाहिए।

इसे भी पढ़े : – Paytm से बस टिकट बुक कैसे करें? स्टेप बाई स्टेप

Paytm Wallet Transit Card को कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं?

इस कार्ड को कोई भी ग्राहक मेट्रो, राज्य सरकारों की बसों, पार्किंग और टोल प्लाजा में पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं। इसके आलावा भी ATM से पैसा निकालने में, ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली बिल पेमेंट करने में कर सकते हैं। पेटीएम के आधिकारिक बयान के मुताबित इस कार्ड को बैंकिंग एवं किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रांसक्शन जैसे कामो में आसानी से किया जा सकता हैं।

Paytm Wallet Transit Card को कैसे (Activate) चालू करें?

अभी तक मैंने आपको  Paytm Wallet Transit Card क्या हैं? इसे इस्तेमाल कैसे किया जाये के बारे में बताया अब मैं आपको इसे एक्टिवेट यानि की चालू कैसे किया जाये के बारे में बताने जा रहा हूँ। जो निचे निम्न स्टेप हैं :-

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करें। इसके बाद Paytm Wallet ऑप्शन पर जाये।

2. अब आप निचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल करें और आपको  Paytm Wallet Transit Card का ऑप्शन दिखाई देगा। Activate Now पर ओके करें।

3. अब आपको थोड़ा Paytm Wallet Transit Card के बारे में परिचय दिया जायेगा की यह कैसे काम करता हैं इनकी लाभ क्या हैं। इसे पढ़े और Activate बटन पर क्लिक करें।

4. Activate बटन पर क्लिक करते ही आपको Passcode डालने को कहा जायेगा। अपने Paytm Bank का पासकोड डाले।

5. पासकोड डालने के बाद आपका Transit Card सफलतापूर्वक बन जायेगा और आपके मोबाइल पर Paytm की ओर से एक मैसेज प्राप्त होगा जिनमे इसकी जानकारी दी जाती। हैं

6. आपका  Paytm Wallet Transit Card बन जाने के बाद कार्ड की सभी डिटेल्स Number, CVV, Expiry Date आदि की जानकारी दिखाई देगी।

7. इनके निचे आपको Order Your Physical Wallet Card का विकल्प मिलता हैं, जहाँ से आप भविष्य में इसका Physical Card भी माँगा सकते हैं। साथ ही अपने कार्ड को मैनेज भी कर सकते हैं।

पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड के फायदे और उपयोग

इस कार्ड की बहुत सारी फायदे एवं उपयोग हैं जो निम्न हैं :-

  • Pay Anywhere Online – इस कार्ड से आप किसी भी तरह के ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं
  • Shop At Any Store – इसे ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ किसी भी दुकान, मॉल आदि बाज़ार से खरीदारी कर सकते हैं। किसी भी जगह Payment करने के लिए इस कार्ड को Swipe (स्वाइप) या Tap कर सकते हैं।
  • इसे ऑफलाइन भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • Metro & Bus Payments – किसी भी तरह के यात्रा में बस, मेट्रो आदि जैसे वाहनों को भी पेमेंट किया जा सकता हैं।
  • Your Spends in Your Control – इस कार्ड को अपने अनुसार कण्ट्रोल कर सकते हैं। इनमे Spend Analytics की सुविधा दी गई हैं। जिससे अपने खर्च को Track भी कर सकते हैं।

FAQs

पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड लॉन्च कब हुआँ था?

पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड को November 29, 2021 लॉन्च किया गया हैं। इस कार्ड की जरिये 50 लाख से ज्यादा यात्रियों की मदद मिल सकती हैं, जो रोजाना मेट्रो, बसों और रेल सेवा का इस्तेमाल करते है।

क्या पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड में चार्ज लगता हैं?

नहीं, इस कार्ड में किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता हैं। इसको बिलकुल फ्री में प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप फिजिकल कार्ड आर्डर करते हैं तो चार्ज देना पड़ सकता हैं।

Paytm Wallet Transit Card कैसे काम करता हैं?

यह डेबिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड की तरह ही काम करता हैं। जो सिर्फ पेटीएम वॉलेट से लिंक रहता हैं। इसे आप स्वीप या tap भी कर सकते हैं।