Google Pay से गलत रिचार्ज होने पर पैसा वापस कैसे लाये?

google pay se recharge wapas kaise laye

क्या आपने Google Pay एप्प के द्वारा ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करते समय किसी कारण से दूसरे व्यक्ति का रिचार्ज कर दिए हैं यदि हाँ, तो आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से वो सभी जानकारी देने का प्रयाश करूँगा ताकि आपका गलत रिचार्ज किये गए नंबर का पैसा वापस मिल पाए।

यदि आप पैसा Refund पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। आपको बहुत सारे जानकारियाँ मिलेगा जिनसे आप अपने पैसा को वापस पा सकते हैं। मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में बतायूँगा जिनसे पैसा वापस मिलने का बहुत Chances हैं।

आज मोबाइल और इंटरनेट हमारे जीवन को बहुत ही सरल और आसान बना दिया हैं। इंटरनेट के माध्यम से कोई भी काम कुछ मिनटों में हो जाता हैं। मोबाइल रिचार्ज से लेकर खाना खाने तक का कार्य अब कुछ मिनटों में ऑनलाइन हो जाता हैं। जितना हमें इंटरनेट से आराम मिला हैं उतना की हमें नुक्शान भी झेलना पड़ता हैं। इसलिए हमें कोई भी कार्य करने से पहले उनके बारे में अच्छे से ज्ञान होना बहुत ही जरुरी हैं।

तो चलिए जानते हैं मोबाइल रिचार्ज करने से पहले किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए और गलत मोबाइल नंबर रिचार्ज होने पर क्या करें? किस तरह अपना पैसा वापस मांगा जाये आदि के बारे में।

Google Pay Wrong Mobile Number Recharge होने पर पैसा Refund कैसे पाए?

दोस्तों आज मैं आपको ऐसी जानकारी देने जा रहा हूँ जो सायद ही कोई व्यक्ति आपको दे सकता हैं। आपलोगों ने बहुत सारे Youtube पर ऐसे वीडियो देखें होंगे जो की सही जानकारी नहीं देते हैं।

अपने वीडियो को चलाने के लिए आपसे फॉर्म भरवाते हैं, Google Pay के ऑफिसियल Help Center में Mail करवाते हैं। ऐसे बहुत सारे कार्य करवाते हैं जो की कोई काम का नहीं होता हैं।

आपको मैं बता दू की आप Google Pay के माध्यम से या कोई भी रिचार्ज प्लेटफॉर्म से यदि किसी भी Wrong Mobile Number को रिचार्ज कर देते हैं तब आपको ही हानि झेलना पड़ेगा।

क्योकि Google Pay आपको कभी भी Refund Money नहीं दे सकता हैं। चाहे आप कुछ भी क्यों न कर ले। गूगल पे अपने प्राइवेसी पालिसी में पहले से ही लिख रखा हैं।

की यदि आप किसी को गलत रिचार्ज करते हैं या फिर Wrong Money Transaction करते हैं तो इनका जिम्मेदार Google Pay कंपनी नहीं हैं। सिर्फ आप हैं।

यदि आप अपने Refund Money को वापस पाना चाहते हैं तो उस व्यक्ति से संपर्क करें जिनको आप Wrong रिचार्ज किये हैं। आपका पैसा वापस मिलेगा की नहीं ये बात अब उस व्यक्ति पर पूरा निर्भर करता हैं। आपका पैसा दे भी सकता हैं और नहीं भी।

गलत नंबर पर रिचार्ज होने पर क्या करें?

दोस्तों मैं आपको बता दी की यदि आप अपना पैसा सच में पाना चाहते हैं तो इन बातो को ध्यान से फॉलो करें।

  1. सबसे पहले उस व्यक्ति से संपर्क करें जिनको आपने Wrong रिचार्ज किया हैं।
  2. अब उस व्यक्ति से नम्रता पूर्वक अपने समस्या को बताये।
  3. अपने पैसों की माँग करें।
  4. पैसा देना या ना देना उस व्यक्ति पर निर्भर करता हैं।
  5. यदि आपका पैसा वापस नहीं मिलता हैं तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Google Pay India के ग्राहक सहायता केंद्र से संपर्क करने का तरीका

यदि आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा हैं तो आप निचे दिए गए Gpay ग्राहक सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay एप्प को खोलें।
  • सबसे ऊपर दाई ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
  • अब सेटिंग में जाये।
  • सहायता और सिझाव पर टैप करें।
  • अब अपनी समस्या ग्राहक सहायता केंद्र के साथ साझा कर सकते हैं।

ध्यान रखें – कोई भी बैंक, ऑनलाइन मर्चेंड, या लेन-देन करने वाले कोई भी एप्प आपसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, Pin, Cvv आदि नहीं मांगता। किसी के साथ अपना पर्सनल जानकारी शेयर ना करें। सावधान रहे, सतर्क रहे!

Google Pay ग्राहक टोल फ़्री नंबर1-800-419-0157
Official Websitehttps://support.google.com/
लेन-देन से जुड़ी समस्याGo to
Refer & Earn Rs. 300Download Groww App

किन कारणों से हो जाती हैं गलत मोबाइल रिचार्ज

आज के समय में कोई भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते समय ध्यान देना बहुत जरुरी हैं क्योकि थोड़ा सा गलती आपको बहुत नुकसान पहुँचा सकती हैं। आपको मैं लोगों से होने वाले गलतियों के बारे में बताने जा रहा हूँ।

  1. यदि मोबाइल रिचार्ज या कोई भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते समय मोबाइल नंबर को ध्यान से दुबारा रेचक न करना।
  2. तेजी से मोबाइल नंबर दर्ज करना।
  3. पहले से रिचार्ज सेक्शन में बहुत सारे मोबाइल नंबर को Add कर के रखना।
  4. नंबर लिखते समय अच्छे से याद या जानकारी न होना।

FAQs

how to get refund from google pay for wrong recharge

Sign in to the payments profile. Click Customer orders. Click the line of any order that you want to refund. In the panel that opens, click Refund or scroll down and click View full page to see the customer’s order history and more details. On the next screen, click Refund again.

how can i get my money back from wrong recharge

The only possibility to recover your money is to come to an agreement with the owner of the recharged number.

सारांश:-

तो दोस्तों मेरे दिए गए जानकारी से यदि आपको कुछ हेल्प मिला होगा या कुछ नए जानकारी सीखने को मिला हो तो अपनी राय हमारे ब्लॉग के कमेंट में देना न भूले आपकी राय से हम इस पोस्ट को और भी इम्प्रूव कर सकते हैं।

ऐसे ही लेटेस्ट और उपयोगी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर हमेशा आये धन्यवाद!

2 thoughts on “Google Pay से गलत रिचार्ज होने पर पैसा वापस कैसे लाये?”

Comments are closed.