Bank Statement कैसे निकाले? 3 Simple Way

यदि आपको अपने बैंक का स्टेटमेंट निकालने में परेशानी हो रही हैं या फिर किस तरह निकाला जाता हैं के बारे में जानकारी चाहिए तो मैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको 3 ऐसे सिंपल तरीका के बारे में बताया हूँ। जिनसे आप किसी भी बैंक का स्टेटमेंट बहुत ही आसानी से कभी भी, किसी भी समय निकाल सकते हैं। बस मेरे बताये गए तरीकों को ध्यान से फॉलो कीजिये। यहाँ मैं Bank Statement निकालने के साथ-साथ इनसे जुड़ी कुछ उपयोगी सवालों के बारे में भी बताया हूँ।

आप इनमे से Mobile Miss Call के द्वारा, App/Website, ATM/USD Code और Net Banking किसी भी तरीका से घर बैठे बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। साथ ही आप चाहे तो उसे अपने मोबाइल/लैपटॉप में डाउनलोड भी कर सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Bank Statement क्या हैं? अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

Bank Statement को हिंदी भाषा में बैंक विवरण या खाता विवरण कहा जाता हैं। यह बैंक द्वारा जारी किया गया हमारे खाते का दस्तावेज होता हैं। जो हमारे बचत खाता या चालू खाता में होने वाले लेन-देन (Transaction) के गतिविधियों का वर्णन (statement) रिकॉर्ड करता है। बैंक ग्राहक इस दस्तावेज की मदद से अपने खाते में की गई लेन-देन पर आसानी से नज़र रख सकते हैं। बैंक स्टेटमेंट कहलाता हैं।

बैंक स्टेटमेंट का उपयोग आज हम सब अपने दैनिक जीवन में बहुत जगह प्रयोग करते हैं। जैसे -:

  • लोन लेने में।
  • Transaction I’d को पहचानने में।
  • Transaction Details निकालने में।
  • Direct Deposits, ATM Withdrawals, fees, Penalties आदि में प्रयोग करते हैं।

अपने बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए आप 3 तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं। Miss Call number, USD CODE,और बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट या APP, यहाँ मैं आपको इनके बारे में विस्तार से बताया हूँ।

Miss Call Number के द्वारा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हैं तो निचे दिए गए मिस कॉल नंबर से अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। लेकिन थोड़ा सा ध्यान देना जरुरी हैं की ये तरीका से आप सिर्फ मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। लगभग 10 ट्रांसक्शन

यह बैंक के ऑफिसियल टोलफ्री नंबर हैं।

सभी बैंक का नामBank Miss Call Number
State Bank of India (SBI)09223866666
Bank of Baroda (BOB)8468001122
Axis Bank18004196969
HDFC Bank18002703355
Union Bank Of India09223008486
Vijaya Bank18001035535
IDBI Bank18008431133
Canara Bank09015483483
Karnataka Bank18004251446
India Post Payment Bank8424026886
Dena Bank09289356677
Uco Bank9213125125
Allahabad Bank9224150150
Punjab National Bank0120-2303090
Central Bank9555244442
Purvanchal Bank09266592669

USD कोड के द्वारा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बैंक का नामBank USD Code
State Bank of India (SBI)*99*41#
Bank of Baroda (BOB)*99*48#
Axis Bank*99*45#
HDFC Bank*99*43#
Union Bank Of India*99*63#
Vijaya Bank*99*64#
IDBI Bank*99*49#
Canara Bank*99#
Karnataka Banknull
India Post Payment Banknull
Dena Bank*99*65#
Uco Bank*99#
Allahabad Banknull
Punjab National Bank*99*42#
Central Bank*99*51#
Purvanchal Banknull

Note – : बाकि बैंकों का मिस कॉल नंबर और USD Code जल्द अपडेट किया जायेगा।

Bank के ऑफिसियल वेबसाइट या एप्प के माध्यम से स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट या एप्प के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास उस बैंक का User Name और Password यानि Net बैंकिंग होना जरुरी हैं। जिनका आप स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं।

यदि आपके पास Net Banking सेवा उपलब्ध नहीं हैं तो आप सबसे पहले नेट बैंकिंग चालू कीजिये। और जिनके पास Net Banking हैं वो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में PlayStore ओपन कीजिये। और उसमे अपने बैंक का ऑफिसियल एप्प डाउनलोड कीजिये।
  • जैसे की मेरा SBI बैंक हैं तो मैं PlayStore में SBI Net Banking सर्च करूँगा। आप अपना बैंक का नाम डाल कर सर्च करें।
  • अब उस एप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन कीजिये और अपने User Name और Password से लॉगिन हो जाइये।
  • अब आपको बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने/देखने का ऑप्शन मिल जायेगा।

मैं आपको SBI बैंक का उदाहरण के अनुसार विस्तार से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने का तरीका बतायूँगा उसे ध्यान से फॉलो करें यदि आपका खाता SBI बैंक में है तो।

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे [PDF]

यहाँ हम नेट बैंकिंग से State Bank of India का स्टेटमेंट निकालने जा रहे हैं। SBI में बैंक स्टेटमेंट दो तरीका से निकाल सकते हैं पहला इनके ऑफिसियल वेबसाइट और दूसरा इनके YONO Lite एप्प। इनमे से जो आपको सबसे आरामदायक होगा उसे फॉलो कीजिये।

1- पहला तरीका ऑफिसियल वेबसाइट – onlinesbi.sbi

  1. इंटरनेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको इस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट – retail.onlinesbi.sbi पर जाना हैं।
  2. अब आपको स्क्रीन पर Login का ऑप्शन दिखाई देगा। आप Personal Banking के लॉगिन पर सेलेक्ट करें।
  3. User Name और Password डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP कोड प्राप्त होगा उसे निर्धारित बॉक्स में डालिये, कैप्चा कोड डालिये और लॉगिन हो जाइये।
  4. अब आपके डिवाइस पर डैशबोर्ड दिखाई देगा। Dashboard के Left साइडबार में अकाउंट स्टेटमेंट विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  5. अब अपना अकाउंट नंबर चुने , डेट, महीना सेलेक्ट करे।
  6. अब View या Download PDF पर ओके कीजिये आपका बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा।

2- दूसरा तरीका ऑफिसियल एप्प – Yono Lite

यदि पहला तरीका आपको समझ नहीं आ रहा या किसी कारण से वो तरीका Work नहीं कर रहा हैं तो आप दूसरे तरीका एप्प के माध्यम से निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले Yono Lite एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड कीजिये। ध्यान दीजियेगा SBI के दो एप्प हैं Yono और Yono Lite आपको Yono Lite डाउनलोड करना हैं।
  • अपने मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें जो आपके बैंक से लिंक हैं।
  • अब अपना Username और Password से इस एप्प में लॉगिन हो जाइये।

लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर आपको तीन लाइन दिखाई देगा उसे ओपन करें। अब आपको उनमें Bank Statement दिखाई देगा वहाँ से आप अपना मिनी स्टेटमेंट, फुल स्टेटमेंट, लेन-देन और ट्रांसक्शन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

पोस्ट का सारांश -:

यहाँ मैंने आपको Bank Statement कैसे निकाले? के बारे में 3 Simple तरीका के बारे में विस्तार से बताया हूँ। जिनके द्वारा आप अपना बैंक स्टेटमेंट घर बैठे आसानी से निकाल सकते हैं। इन तीन तरीकों में से मैं आपको तीसरा तरीका Recommended करूँगा। क्योंकि बैंक के ऑफिसियल एप्प के माध्यम से आप बैंक स्टेटमेंट निकालने के साथ-साथ ऑनलाइन ट्रांसक्शन, मोबाइल रिचार्ज और बहुत कुछ आसानी से कर सकते हैं।

जैसे की Yono Lite के द्वारा आप स्टेटमेंट निकालने के साथ इनके बहुत सारे सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। यदि इस जानकारी से आपको कुछ हेल्प मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अपना फीडबैक निचे कमेंट में जरूर दीजियेगा। ताकि हम इस पोस्ट को और भी improve कर सकू।

FAQs

मोबाइल से बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट, एप्प, USD कोड और Miss Call Number के द्वारा स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

क्या मुझे अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन मिल सकता है?

हाँ, आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Username और Password की जरूरत पड़ेगी।

मैं पुराने बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आपको पुराने बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना पड़ेगा। क्योंकि मोबाइल के द्वारा आप लगभग 2 साल तक ही स्टेटमेंट निकाला सकते हैं।