WazirX क्या हैं वज़ीरक्स को लोकप्रिय होने का क्या कारण हैं?

आज मैं आपको इस आर्टिकल में WazirX Exchange के बारे में बताने जा रहा हूँ की यह कैसे इंडिया का सबसे बड़ा और लीडिंग क्रिप्टो करेंसी बन चूका हैं। इनके पीछे क्या-क्या कारण हैं क्यों यह एक बड़ा ट्रेडिंग प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता हैं। साथ ही WazirX को लोकप्रिय होने का क्या कारण हैं? को भी विस्तार से जानेगे।

यदि आपको क्रिप्टोकरेंसी में थोड़ा सा भी समझ हैं तो आपने कभी न कभी WazirX क्या हैं? के बारे में सुना ही होगा यदि नहीं तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको विस्तार से बताने जा रहा हूँ। आपको बता दू यह एक बहुत ही नया क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म हैं जो कम समय में ही ज्यादा प्रशिद्ध हो चूका हैं।

अभी के समय में WazirX एक ऐसा Crypto Currency Exchange प्लेटफार्म बन चूका हैं जो भारतीय लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। क्योकि यह बहुत ही कम समय में अपने बेहतरीन फीचर के साथ लोगों के दिल में जगह बना लिया हैं इसके Services को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं इसे कोई नया यूजर भी आसानी से प्रयोग कर सकता हैं। इस कंपनी का मूल्य उदेश्य हैं भारत का सबसे Trushted Bitcoin Exchange प्लेटफार्म बन सके। सबसे अच्छी बात यह हैं की ये अपने उदेश्य में आगे भी बढ़ रहा हैं।

तो चलिए इनके बारे में जानते हैं

वज़ीरक्स क्या हैं? What is WazirX In Hindi?

WazirX भारत का सबसे लोकप्रिय Crypto Currency Exchange हैं। जिसका प्रयोग कर कोई भी यूजर इसमें क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेड कर सकता हैं। बिटकॉइन, एथेरियम जैसे कॉइन को खरीद और बेच सकता हैं। सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई भी यूजर इसमें क्रिप्टो ट्रेंडिंग कर सकता हैं। आपको बता दू ट्रेंडिंग वॉल्यूम के हिसाब से वज़ीरक्स इंडिया के सबसे बड़ी एक्सचेंज हैं।

WazirX को लोकप्रिय होने का क्या कारण हैं?

User Friendly Interface – इनके लोकप्रिय होने का सबसे बड़ा कारण हैं User Friendly Application इनमे इंस्टेंट डिपाजिट एवं विथड्रॉ कर सकते हैं INR को भी डाल सकते हैं। यानि की इस App को इस्तेमाल कोई भी कर सकता हैं। इनमे आपको ज्यादा टेक्निकल की जरूरत नहीं हैं। बस आपको थोड़ा सा भी ज्ञान होगा तो इसे प्रयोग कर सकते हैं।

Binance’s Support – वज़ीरक्स के पास सबसे बड़ी कैपिबिलिटी हैं Binance का सपोर्ट जैसे की आप सब जानते होंगे Binance दुनिया का सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हैं। इनके पास खुद का एक्सचेंज एवं Chain है जिनके ऊपर टोकन बना सकते हैं स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं। Binance की सपोर्ट होना वज़ीरक्स के लिए बहुत बड़ी बात हैं। इसलिए यह और भी भरोसेमंद हो जाता हैं।

Team And Market Position – वज़ीरक्स के जो टीम हैं यह क्रिप्टो वर्ल्ड में बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड मानी जाती हैं क्योंकि जब 2018 में RBI का नोटिस आया था तब बहुत सारे बिटकॉइन एक्सचेंज में यूजर को परेशानिया उठानी पड़ी। लेकिन वज़ीरक्स ही एक ऐसा एक्सचेंज था जो लगातार काम करता रहा। और लोगों की भरोशा जीता।

Wazirx में बहुत सारे Features हैं जिनको व्याख्या किया जाये तो यह पोस्ट बहुत लम्बा हो सकता हैं फिर भी इनके कुछ फीचर हैं जैसे की Real-Time Open Order Books , Charting, Trade History, INR Deposit & Withdrawals जिनसे यूजर को और भी ज्यादा परफोर्मशन प्रदान होता हैं।

साथ में WazirX एप्लीकेशन UI बेस पर काम करता जिनसे यूजर को User-Friendly और Easy to Use Interface प्रदान कराता हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल आसानी से कर सके।

WazirX Exchange के कुछ Stats

वज़ीरक्स एक्सचेंज एक मोबाइल App हैं जो Android और iOS के लिए मौजूद हैं।

  • इस प्लेटफार्म पर 5 लाख से भी ज्यादा Users रजिस्टर्ड हैं।
  • Android App की 10M+ Download मौजूद हैं। और iOS App पर 6.5M+ Downloading मौजूद हैं।
  • इनकी Average App Rating 4.5 हैं जो की काफी अच्छी हैं।

WazirX के कुछ महत्वपूर्ण Features & Details

चलिए वज़ीरक्स के कुछ फीचर और कैसे काम करता हैं के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

  • Peer 2 Peer Transaction (P2P) का होना -: वज़ीरक्स में P2P का इस्तेमाल Crypto को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता हैं यह सेवा ग्राहक को 24X7 प्रदान की जाती हैं।
  • WRX Mining -: इसमें Computing Power को इस्तमाल करके Transaction को प्रोसेस किया जाता हैं ताकि नेटवर्क को सुरक्षित रखा जा सके।
  • Cryptocurrency Exchange -: इसमें क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का ट्रांसक्शन पुरे भारत में सबसे Fastest होता हैं जो की एक ट्रेड एक मिनट की होती हैं।
  • इसमें Automated P2P Open आर्डर बुक होती हैं।
  • इसमें Lowest Marker Fee होती हैं -0.1% साथ में किसी भी Transaction में Zero Fee लगता हैं।
  • यह USDT Market में सबसे ज्यादा Liquidity(नकदी) प्रदान करती हैं।
  • इसकी Dispute Resolution पूरी तरह से Robust होती हैं।
  • साथ ही इस प्लेटफार्म का UI इतनी Simple हैं की इसको इस्तेमाल करना आसान से आसान हो जाता हैं।

दोस्तों यदि इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इससे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अपनी राय निचे कमेंट में देना न भूले।

FAQs

वजीरएक्स कैसे काम करता है?

Wazirx, P2P के द्वारा काम करता हैं। इनकी मदद से आप USDT में कोई भी कॉइन खरीद और बेच सकते हैं। कोई भी Buyer या Seller अपने USDT को INR में या INR को USDT में आसानी से buy और Sell कर सकता हैं।

वजीरएक्स पर ट्रेडिंग कैसे करें?

वजीरएक्स में ट्रेंडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Wazirx एप्प को डाउनलोड कर Signup करना होगा उनके बाद एक्सचेंज ऑप्शन पर जाये INR पर क्लिक करें। अब आप जिस भी कॉइन में ट्रेडिंग करना चाहते हैं उसे सर्च करें और उनमें ट्रेडिंग करे।

वजीरएक्स के मालिक कौन है?

Wazirx के मालिक निश्चल शेट्टी (Nischal Shetty ) हैं। इनकी शुरुआत 2018 में की गई थी।