Swift Code क्या हैं? और कैसे पता करें? 2 Best Steps – 2023

swift code kya hota hai

आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Swift Code क्या हैं? और अपने बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे प्राप्त किया जाये के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। यदि आपको अपने बैंक का स्विफ्ट कोड प्राप्त करने में किसी भी तरह का परेशानी हो रही हैं या फिर आपको इनके बारे में जानकारी लेना हैं तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े।

मेरे तरफ से पूरा कोशिश रहेगा आपके सभी सवालों का जबाब सही और विस्तार से देना। आज के समय में पैसा का लेन-देन करना बहुत ही आसान काम हो गया हैं फिर भी किसी अन्य देशों से अपने बैंक में पैसा को मॅंगाना या भेजना एक समस्या बन जाता हैं

क्योकि हमें एक Swift Code की जरूरत पड़ती हैं जो हर बैंक के शाखा में मौजूद नहीं होती और न ही इतना आसानी से नहीं मिल पता हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सभी समस्या दूर हो जायेगा।

स्विफ्ट कोड एक बहुत ही बड़ा Messaging नेटवर्क हैं जिनको बैंक और फाइनेंसियल इंस्टीटूशन इस्तेमाल करते हैं पैसे को International Payment के रूप में। यह बहुत ही Safe, Accurate और Secure Method हैं।

तो चलिए अब स्टेप बाई स्टेप Swift Code क्या हैं? और कैसे प्राप्त करें के बारे में जानते हैं.

Swift Code क्या हैं? और यह कैसे काम करता हैं?

यह एक ऐसा Messaging Network हैं जिनका प्रयोग बैंक और फाइनेंसियल इंस्टीटूशन अपने Securely Payment, Information भेजने के लिए Standardized system of code के द्वारा करते हैं। यह बहुत ही सिक्योर होता हैं। हर दिन लगभग 10,000 SWIFT Members और Approximately 24 मिलियन messaging इस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं।

स्विफ्ट कोड कई नाम से जाना जाता हैं जैसे की – ISO 9362, SWIFT-BIC, SWIFT ID etc. ये सभी Codes Business Identifier Code के Standard Format हैं जिनको International Organization For Standardization (ISO) के द्वारा Approve किया गया हैं।

इस कोड को फाइनेंसियल और नॉन फाइनेंसियल इंस्टीटूशन दोनों ही इस्तेमाल करते हैं। इस कोड का प्रयोग पैसा को भेजने के लिए किया जाता हैं। मुख्य तौर से इंटरनेशनल वायर ट्रांसफर के रूप में।

Swift कोड कितने अंक का होता हैं और कैसे पहचाने?

स्विफ्ट कोड मुख्य 8 से 11 Characters का होता हैं।

Ex. – SSSSNB2NXXX

इसे पहचानना बहुत ही आसान हैं। आप जिस भी बैंक का Swift कोड लेना चाहते हैं तो उस बैंक का पहला 4 Latter Code होता हैं। यह बैंक का शॉर्टेनेड वर्शन होता हैं। जो इस प्रकार हैं -:

Type Code TypeLetter/Digit
BANK CODE A-Z4 Letter Code
COUNTRY CODEA-Z2 Letter Code
LOCATION CODE0-9/ A-Z 2 Digit Code
BRANCH CODE (ऑप्शनल)0-9/ A-Z3 Digit Code

ये तो रहा स्विफ्ट कोड किस तरह से दिखता हैं अब इसे कैसे पता लगाए उनके बारे में जानते हैं।

किसी बैंक का Swift कोड कैसे पता करें?

अब मैं आपको अपने किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता लगाए के बारे में बताने जा रहा हूँ यदि आप Swift Code के विषय में जानना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें। जिनसे आप कही का भी स्विफ्ट कोड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Swift Code प्राप्त करने की दो तरीके हैं

  1. Online Website के माध्यम से।
  2. अपने बैंक ब्रांच के द्वारा।

Online स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?

  • सबसे पहले आप स्विफ्ट कोड फाइंडर ifscswiftcodes.com वेबसाइट पर जाइये। और Swift बॉटम पर क्लिक करें। और अपना Country चुने। यदि आप India से हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते हैं – Swift Code
  • अब अपना Bank Name, State Name, City Name और Branch Name डालिये। जैसे की निचे फोटो में दिखाया हूँ।
  • अपना सभी जानकारी भरने के बाद आपके बैंक का स्विफ्ट कोड निचे Show होने लगेगा जैसा की फोटो में दिखाया गया हैं।

यदि आपको इन तरीकों से ऑनलाइन स्विफ्ट कोड नहीं मिल रहा हैं तो चिंता न करें। अपने बैंक ब्रांच में जाकर स्विफ्ट कोड प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा और बैंक कर्मचारी से बैंक का स्विफ्ट कीड़े मांगना होगा आपको आसानी से मिल जायेगा। जिसका यूज़ कर आप इंटरनेशनल ट्रांसक्शन कर सकते हैं।

Bank ब्रांच में Swift Code न मिले तो क्या करें?

यदि आपको अपने बैंक ब्रांच में स्विफ्ट कोड नहीं मिलता हैं तो किसी भी तरह का चिंता न करें इसका भी उपाए हैं। आपको बता दूँ देश में लगभग केवल 1% बैंक ब्रांच में ही स्विफ्ट कोड उपलब्ध हैं। इसलिए यह केवल प्रमुख शहरों की प्रमुख ब्रांच में ही होता हैं। इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।

इस बात पर ध्यान देना हैं की जब आप अपनी ब्रांच चुनते हैं तो वहाँ पर आपको कुछ ब्रांचों के नाम दिखाई पड़ेंगे उनमे से आपको देखना हैं की कौन सी बैंक ब्रांच आपके बैंक ब्रांच के नजदीक पड़ती हैं और उस बैंक में swift code हैं या नहीं यदि हैं तो उस बैंक ब्रांच का Swift Code इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह का कोई दिक्क्त नहीं होगा।

Note – Swift Code प्राप्त करने में किसी भी तरह के समस्या हैं तो अपने बैंक ब्रांच के मैनेजर से संपर्क करें।

Swift कोड का इस्तेमाल कहाँ और कौन करता हैं?

आपको बता दू की सबसे पहले स्विफ्ट के फाउंडर ने इस नेटवर्क का डिज़ाइन इसलिए किया की ताकि इसमें treasury और उसके Correspondent Transaction हो सके। इनका Messaging System इतना मजबूत निकला की इसका इस्तेमाल ज्यादा बढ़ा दिया गया।

आज स्विफ्ट सिस्टम का प्रयोग हर जगह किया जा रहा हैं और इसके इस्तेमाल करने वाले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कोड का इस्तेमाल इस संस्थाओं द्वारा होता हैं।

  • Banks
  • Exchanges
  • Foreign Exchange और Money Brokers
  • Clearing Houses
  • Depositories
  • Brokerage Institutes
  • Trading Houses
  • Asset Management Companies
  • Securities Dealers
  • Corporate Business Houses etc.

अभी तक आपने स्विफ्ट कोड क्या हैं और कैसे पता करे के बारे में जाना लेकिन क्या आप जानते हैं स्विफ्ट कोड का इतिहास क्या हैं, इनका फुल फॉर्म क्या हैं तो चलिए जानते हैं।

Swift Code से जुड़ी (FAQs)

स्विफ्ट कोड का मतलब क्या होता है?

Swift Code का मतलब बैंक द्वारा दिए गए ऐसा कोड जिनसे आप इंटरनेशनल ट्रांसक्शन यानि की लेन-देन करते हैं। स्विफ्ट कोड कहलाता हैं। इनके बिना आप पैसा दूसरे देश में न ही भेज सकते हैं और न ही ले सकते हैं।

एसबीआई स्विफ्ट कोड क्या है?

SBI बैंक का स्विफ्ट कोड SBININBBXXX हैं। जिनका ब्रांच मुंबई में स्थित हैं।

स्विफ्ट कोड कितने अंको का होता है?

स्विफ्ट कोड मुख्य 8 से 11 Characters का होता हैं। जिनमें BANK CODE, COUNTRY CODE, LOCATION CODE, और BRANCH CODE शामिल रहता हैं।