4 तरीकों से किसी भी बैंक का बैलेंस बस 30 सेकण्ड में पता करें।

क्या आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक करने की समस्या से परेशान हैं यदि हाँ तो आज मैं आपको बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?, मोबाइल नंबर से किसी भी बैंक का बैलेंस बस 30 सेकण्ड में कैसे पता करें , Missed Call के जरिये अपने बैंक का बैलेंस कैसे पता करे और USSD Code के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें इन सभी सवालों का जबाब विस्तार से देने जा रहा हूँ।

यदि आपके पास एक मोबाइल नंबर हैं और वह नंबर आपके बैंक खता से लिंक हैं तब ही मेरे बताये गए तरीकों को अपनाये अन्यथा आप बैलेंस चेक नहीं कर पायेगे। जैसे-जैसे इंडिया डिजिटल होता जा रहा हैं वैसे-वैसे हमारी जिंदगी का बेहद जरुरी चीज बैंक अकाउंट की सुविधाओं में भी बतलाव देखने को मिल रहा हैं। पहले जहाँ हमें बैंक बैलेंस चेक करने के लिए या फिर कोई ट्रांसक्शन करने के लिए बैंक में जाना पड़ता था लेकिन आज के समय में हम घर बैठे ही अपने बैंक का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।

यदि आपके पास थोड़ा सा भी इंटरनेट की जानकारी हैं तब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करना, पैसा निकासी करना, किसी बैंक में पैसा भेजना या कोई भी काम आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। देश की सभी बड़ी बैंक अपने ग्राहकों को बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोलफ्री नंबर और USSD CODE प्रोवाइड करा रही हैं। जिनसे आप कभी भी किसी भी फ़ोन से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

4 तरीकों से किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे पता करें?

किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करना बेहद आसान हैं आज मैं आपको बैलेंस चेक करने की 4 तरीक़े बताऊगा जिनसे आप अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते हैं।

  • USSD Code के जरिये।
  • टोलफ्री नंबर के जरिये।
  • Username और Password के द्वारा।
  • App के माध्यम से ( Gpay, Paytm, Phone Pay )

अब मैं आपको इन चारों तरीकों के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ पूरी जानकारी पाने के लिए इसे अंत तक जरूर पढ़े।

USSD Code से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें

USSD Code से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान हो जाता हैं। टोलफ्री नंबर के मुकाबले USSD कोड को यूज़ करना बेहद आरामदायक होता हैं। क्योकि इनमे सिर्फ  *# के साथ कुछ नंबर डालना होता हैं। USSD Code किसी भी मोबाइल फ़ोन में आसानी से रन हो जाता हैं इनके लिए आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना जरुरी नहीं हैं किसी भी फ़ोन से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इस USSD Code को प्रयोग करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक यानि रजिस्टर्ड होना चाहिए। इनमे ATM कार्ड, यूजरनाम आदि का जरूरत नहीं हैं।

USSD CODE से बैंक अकाउंट की कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

USSD कोड से ये जानकारी आसानी से अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते हैं जो निम्न हैं :

  • ACCOUNT BALANCE
  • MINI STATEMENT
  • SEND MONEY USING MMID
  • GENERATE OTP
  • CHANGE MPIN
  • SHOW MMID
  • SEND MONEY USING IFSC

USSD कोड से लगभग सभी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते तो अब चलिए जान लेते हैं सभी बैंक की USSD Code जिनसे बैंक बैलेंस आसानी से चेक हो सके।

सभी बैंक की USSD Code, 50 Top Bank USSD Code

यहा उन सभी बैंक का USSD Code दिया गया हैं जो कोड के माध्यम से बैंक बैलेंस पता करने की सुविधा प्रदान कराता हैं। दिए गए कोड का यूज़ करें  और अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट, बैलेंस कुछ ही मिनटों में पाए।

बैंक का नामयूएसएसडी कोड्स
1. State Bank Of India (SBI)*99*41#
2. ICICI Bank*99*44#
3. HDFC Bank*99*43#
4. PNB Bank*99*42#
5. Bank Of India*99*47#
6. Axis Bank*99*45#
7. Bank Of Baroda*99*48#
8. Canara Bank*99*46#
9. Union Bank Of India*99*50#
10. IDBI Bank*99*49#
11. Allahabad Bank*99*54#
12. Central Bank Of India*99*51#
13. Syndicate Bank*99*55#
14. Indian Overseas Bank*99*52#
15. UCO Bank*99*56#
16. Oriental Bank Of Commerce*99*53#
17. Indian Bank*99*58#
18. Corporation Bank*99*57#
19. State Bank Of Hyderabad*99*60#
20. Andhra Bank*99*59#
21. Bank Of Maharashtra*99*61#
22. Vijaya Bank*99*64#
23. Yes Bank*99*66#
24. State Bank Of Patiala*99*62#
25. Dena Bank*99*65#
26. United Bank Of India*99*63#
27. Kotak Mahindra Bank*99*68#
28. Federal Bank*99*72#
29. State Bank Of Travanco*99*67#
30. Indusind Bank*99*69#
31. Punjab and Sind Bank*99*71#
32. State Bank Of Bikaner and Jainpur*99*70#
33. State Bank of Mysore*99*73#
34. Sauth Indian Bank*99*74#
35. Nainital Bank*99*80#
36. Karur Vysya Bank*99*75#
37. Ratnakar Bank*99*79#
38. Karnataka Bank*99*76#
39. DCB Bank*99*78#
40. Tamilnad Mercantile Bank*99*77#
41. Kalupur Commercial Co-Operative Bank*99*91#
42. Janata Sahakari Bank*99*81#
43. Gujarat State Co-operative Bank*99*90#
44. Mahsana Urban Co-Operative Bank*99*82#
45. NKGSB Bank*99*83#
46. Hasti Co-Operative Bank*99*89#
47. Saraswat Bank*99*84#
48. Bharatiya Mahila Bank*99*86#
49. Apna Sahakari Bank*99*85#
50. Abhyudaya Co-Operative Bank*99*87#

मैंने आपको भारत के टॉप 50 बैंक के USSD कोड के बारे में जानकारी दिया। इन कोड को आप अपने मोबाइल में डायल कर बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं। अब मैं आपको टोलफ्री नंबर नंबर बताने जा रहा हूँ।

टोलफ्री नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें, सभी बैंक का टोलफ्री नंबर

टोलफ्री नंबर यानि की Miss Call के द्वारा बैंक अकाउंट की बैलेंस चेक करना USSD कोड के मुकाबले थोड़ा सा दिकत होता हैं। लेकिन यह भी बहुत अच्छा काम करता हैं। आपके मोबाइल फ़ोन पर तुरंत आपके बैंक की बैलेंस, ट्रांसक्शन हिस्ट्री आदि को शो करा देता हैं। इनमे थोड़ा सा परेशानी ये रहता हैं की जब मिस कॉल किया जाता हैं तब कभी कभार नंबर आउट ऑफ़ कब्रिज नेटवर्क या व्यस्त बताने लगता हैं।

लेकिन USSD कोड में ऐसी परेशानी नहीं होती हैं। खैर आपको जो पसंद हैं उसे ही यूज़ करें। तो चलिए जान लेते हैं की मिस्ड कॉल के माध्यम से सभी बैंको का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।

1. State Bank Of India का मिस्ड कॉल नंबर 

State Bank Of India ( भारतीय रिजर्व बैंक ) का Missed Call Number – 09223766666 हैं जिनपर मिस कॉल कर के आसानी से बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तथा SBI बैंक के मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए – 09223866666 पर मिस्ड कॉल कर अपनी अंतिम 5 ट्रांसक्शन के बारे में जान सकते हैं।

2. ICICI Bank का मिस्ड कॉल नंबर

ICICI Bank का बैलेंस जानने के लिए आपको – 02230256767 पर मिस्ड कॉल करना पड़ेगा। और इनके मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए – 9594613613 पर मिस्ड कॉल करना होगा। ध्यान दीजिये यदि आपका नंबर ICICI बैंक में रजिस्टर हैं तब ही बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

3. HDFC Bank का मिस्ड कॉल नंबर 

HDFC Bank का बैलेंस जानने के लिए आपको अपने नंबर से – 1800270333 पर मिस्ड कॉल करना होगा और इनके अंतिम पाँच ट्रांसक्शन हिस्ट्री जानने के लिए – 18002703355 पर मिस्ड कॉल करना पड़ेगा।

  • HDFC Bank बैलेंस चेक – 1800270333
  • Check HDFC Mini स्टेटमेंट – 18002703355

4. PNB Bank का मिस्ड कॉल नंबर 

PNB बैंक का बैलेंस जानने के लिए आपको – 18001802223 पर या 01202303090 पर मिस्ड कॉल कर के आसानी से अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इनमे आप बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट दोनों एक साथ प्राप्त कर सकते हैं।

5. Bank Of India (BOI) का मिस्ड कॉल नंबर 

Bank Of India के बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से – 09015135135 पर कॉल कर के बैलेंस चेक कर सकते हैं। और मिनी स्टेटमेंट के लिए – *99# दयाल कर के आसानी से मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

  • Bank Of India बैलेंस चेक – 09015135135
  • Bank Of India Mini स्टेटमेंट चेक – *99#

सभी बैंको का मिस्ड कॉल नंबर जल्द Update होने वाला हैं। …

Username और Password से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Username और पासवर्ड के सहायता से बैंक बैलेंस चेक करना उतना आसान नहीं हैं जितना की USSD कोड और मिस्ड कॉल नंबर से। इनमे आपको सबसे पहले username और पासवर्ड क्रिएट करना होता हैं। इनको बनाने के लिए आपके पास थोड़ा सा इंटरनेट एवं बैंकिंग की ज्ञान होना जरुरी हैं क्योकि Username आज के समय में एक बड़ा फैक्ट हैं यदि यह किसी को पता चल जायेगा तो आपका बैंक की सभी बैलेंस निकाल सकता हैं।

इसलिए अपने Username और Password स्ट्रांग बनाये और किसी के साथ शेयर न करें। तो चलिए जानते हैं इनसे बैंक बैलेंस चेक कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको अपना Username और Password बनाना हैं।
  • जिस बैंक का Username बनाया हैं उस बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाये।
  • ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि देखने को मिलेगा यह हर बैंकिंग का अलग-अलग मेथड होता हैं।
  • मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग पर जाये।
  • अपने Username और पासवर्ड से लॉगिन हो जाइये।
  • लॉगिन होने के बाद अब आपको होम स्क्रीन पर चेक बैलेंस का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • चेक बैलेंस को OK करें और  अपना बैलेंस आसानी से चेक करें।

App के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

App के माध्यम से ऑनलाइन बैंक खाता की बैलेंस चेक करना आज की समय में कमन बात हो गया हैं। आज हमारे बिच ऐसे बहुत सारे App आ गए हैं जहा से हमलोग आसानी से किसी भी समय बैलेंस चेक कर सकते हैं कोई भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते हैं। बिना किसी चार्जेज के तो चलिए जानते हैं App से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

App से बैंक बैलेंस चेक करने के शर्ते

  • आपके पास बैंक की ATM होना चाहिए।
  • आपका नंबर बैंक से रजिस्टर होना चाहिए।
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्रीपेड रिचार्ज होना चाहिए वो भी अनलिमिटेड

इन सारे चीजों को होना बहुत जरुरी हैं तब ही आप अपने बैंक की बैलेंस App की मदद से चेक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे चेक करें

App के द्वारा बैलेंस चेक 

आज के समय में Google Pay, PhonePay और Paytm एक मुख्य और बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे अच्छा App हैं। जो बिलकुल फ्री सेवा प्रदान कराते हैं।

सबसे पहले इन सभी एप्प में से किसी एक को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें।

  • अब अपने मोबाइल नंबर से Signup करें।
  • अब अपने बैंक अकाउंट को Add करें जो मोबाइल नंबर से लिंक हैं।
  • बैंक Add करने के लिए आपसे ATM Card नंबर, PIN जैसे जानकारी मांगा जायेगा।
  • अब अपने बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज मैंने इस पोस्ट में आपको बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? के बारे में डिटेल्स से जानकारी दिया यदि इस पोस्ट से आपको कुछ सिखने को मिला हो तो अपनी राय हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर Comment करें। आपकी एक कमेंट हमारे लिए बहुत ही मोटिवेट करता हैं। आपका कोई सवाल हैं तो हमसे पूछ सकते हैं।