स्टॉक मार्जिन क्या हैं? | What is Stock Margin in Hindi

क्या आप स्टॉक मार्जिन से जुड़ी जानकारी खोज रहे हैं यदि हाँ तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने स्टॉक मार्जिन क्या हैं? से सबंधित सभी जानकारिया विस्तार से बताने का प्रयास किया हूँ। जिसे पढ़ने के बाद आपकी सभी Doubts दूर हो जायेगा।

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने स्टॉक एक्सचेंज में मार्जिन से सबंधित वो सभी जानकारियाँ को Step-By-Step लिस्ट वाइज शेयर किया हूँ। ताकि आपको समझने में किसी भी तरह का कोई दिकत न हो।

हेल्लो दोस्त मेरा नाम Sunil Kumar हैं मुझे 10 सालो का फाइनेंस Experience हैं। जब मैं अपने Groww स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग कर रहा था तब मेरा बैलेंस मार्जिन में Show होने लगा। मुझे पता ही नहीं चल रहा था की ये क्या हैं बहुत सारे रिसर्च करने के बाद स्टॉक मार्जिन के बारे में समझ आया।

तब मैंने सोचा क्यों न यह जानकारी और लोगों तक पहुंचाया जाये। ताकि उनलोगों का भी डाउट क्लियर हो जाये जो इनके बारे में अच्छे से नहीं जानते हैं। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

स्टॉक मार्जिन क्या हैं? एवं इनकी आवश्यकता क्यों है?

जब आप किसी स्टॉक एक्सचेंज एप्प से कोई भी स्टॉक खरीदते हैं तो आपके अकाउंट से उस Share की प्राइस डेबिट हो जाती हैं। उसी प्राइस को स्टॉक मार्जिन कहते हैं।

जैसे की आपने किसी स्टॉक एक्सचेंज Groww, Zerodha या Angel One के अकाउंट में 100Rs Add किये और आपने कोई स्टॉक Buy किया जिनका मूल्य 95Rs हैं तो ये 95 रुपया आपके अकाउंट से Debit हो जायेगा। और मार्जिन के रूप में शो होने लगेगा।

ऐसे तो स्टॉक मार्जिन बहुत प्रकार के होते हैं जिनकी आवश्यकता अलग-अलग स्टॉक को खरीदने में प्रयोग किया जाता हैं।

मार्जिन ट्रेडिंग क्या होता हैं? और क्यों लिया जाता हैं?

मार्जिन एक बहुत ही सुविधाजनक ट्रेडिंग कहलाता हैं। जो स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयोग करते हैं। इनके मदद से आप कम पैसों में भी ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं।

एक तरह का यह फंडिंग हैं जो अपने स्टॉक ब्रोकर से उधार में लिया जाता हैं। और कम पैसों में ज्यादा शेयर खरीद और बेच सकते हैं इसी प्रक्रिया को स्टॉक ट्रेडिंग मार्जिन कहा जाता हैं।

आइये आपको एक उदाहरण के अनुसार समझाता हूँ।

उदाहरण : – मान लीजिये कोई स्टॉक ब्रोकर किसी शेयर का 5 टाइम का मार्जिन देता हैं तो हम उस ब्रोकर के पास एक शेयर की प्राइस पर 5 शेयर खरीद सकते हैं।

जैस कोई ब्रोकर ICICI Bank के स्टॉक पर 5 टाइम का मार्जिन या लिब्रेज़ दे रहा हैं और अगर ICICI Bank के एक शेयर कीमत 866Rs. हैं तो हम 866 रूपये की जगह पर एक शेयर की बजाय ICICI का 5 शेयर खरीद सकते हैं।

इसका मतलब हम 866 रूपये में 4,330 रूपये का शेयर खरीद सकते हैं।

आपको बता दू ज्यादातर Brokers मार्जिन या लिब्रेज़ बस Intraday ट्रेडिंग के लिए ही देते हैं। और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के लिए कोई भी ब्रोकर लिब्रेज़ नहीं देता है साथ ही साथ हर स्टॉक का मार्जिन अलग अलग होता है।

Groww एप्प में स्टॉक मार्जिन क्या होता हैं? Stock Margin In Groww

यदि आप भी Groww एप्प को Use करते हैं और आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट टर्म्स जैसे की Closing Balance (CB), Ongoing Transaction (OT) और Balance Available के बारे में जानना बहुत जरुरी हैं।

  • Closing Balance – जैसा की मान लीजिये आप अपने ग्रोव अकाउंट में कुछ फण्ड को Add किया और दूसरे दिन जब आप अपने ग्रोव एप्प में फण्ड को चेक करते हैं तो Available Fund में शो करता हैं। उसी को क्लोजिंग बैलेंस कहते हैं।

यानि की आपके वॉलेट में जितना available बैलेंस रहता है क्लोजिंग बैलेंस कहलाता हैं।

  • Ongoing Transaction – जब आप अपने पैसे को ग्रोव एप्प से विथड्रॉ करते हैं तो वो पैसा हमारे बैंक अकाउंट में तुरंत नहीं आता हैं उसको प्रोसेस होने में समय लगता हैं। और जो प्रोसेस चल रहा होता हैं उसी को ऑनगोइंग ट्रांसक्शन कहते हैं।

स्टॉक मार्केट में मार्जिन के रूप में ये सभी अमाउंट भी Include होते हैं, जैसे की

Stock Price + GST + Brokerage

जब हम किसी भी स्टॉक को Buy या Sell करते हैं तो वो शेयर हमारे Demat Account से बैंक में Transfer होने में 24 घंटो का समय लगता हैं। तब तक ये बैलेंस हमारे अकाउंट में Stock मार्जिन में शो करता हैं।

Demat Account को Settle होने में लगभग 24 घंटे का समय लगता हैं इसलिए आपको किसी भी तरह का टेंसन नहीं लेना चाहिए।

WazirX क्या हैं वज़ीरक्स को लोकप्रिय होने का क्या कारण हैं?

FAQs

यदि आप मार्जिन ट्रेड खो देते हैं तो क्या होता है?

Ans: जब आप स्टॉक मार्जिन ट्रेड खो देते हैं तब आपको ब्रोकर बिना किसी चेतावनी के निवेशक की स्थिति को बेच सकता है और साथ ही साथ कोई भी लागू कमीशन, शुल्क और ब्याज वसूल सकता है।

मार्जिन कितना सुरक्षित है?

Ans: मार्जिन हर समय सुरक्षित नहीं होता, इसलिए जितना हो सके अपने परिसंपत्ति मूल्य के 10% से अधिक को मार्जिन के रूप में उपयोग न करने का प्रयास करें और 30% पर एक रेखा खींचें।

मार्जिन ट्रेडिंग कैसे होती है?

Ans: मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा निवेशकों को कुल लेनदेन मूल्य का केवल एक अंश का भुगतान करके स्टॉक खरीदने की अनुमति देती है। और आप एमटीएफ (MTF) के माध्यम से अपनी खरीद शक्ति को 4x तक बढ़ा सकते हैं। और शेष राशि ब्रोकर द्वारा पोषित होती है।