गूगल पे लोन कैसे ले? Step By Step प्रोसेस

क्या आप जानते हैं? अब Google Pay के माध्यम से भी लोन आसानी से लिया जा सकता हैं। यदि आप Google Pay Loan Kaise Le के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े क्योंकि मैंने बहुत ही Reserch और मेहनत करने के बाद इस लोन के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो गलत जानकारियाँ शेयर करते हैं। जिनसे लोन लेने वाले को बहुत कठिनाइया झेलनी पड़ती हैं।

इस आर्टिकल में मैंने Google Pay Loan Apply कैसे करें? से लेकर Google Pay Loan Review तक की सभी जानकारियाँ अच्छे से बताया हूँ। यदि आप सच में Loan लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े आपको लोन लेने में बहुत हेल्प मिलेगा। तो चलिए जानते हैं।

Google Pay क्या हैं? यह कैसे लोन देता हैं?

यह एक मोबाइल एप्प हैं। जिनके द्वारा आप घर बैठे UPI Payment, Mobile Recharges, Pay Bills और अपने बैंक की बैलेंस चेक करना आदि जैसे कामो को आसानी से कुछ मिनटों में कर सकते हैं। यह एक मोबाइल बैंकिंग की तरह काम करता है आप किसी को पैसा भेज सकते हैं या उनसे ले सकते हैं। यह हमारे प्राइवेट इन्फॉर्मेशन को Secure बनाता हैं।

जैसे की इनका दो महत्वपूर्ण फीचर हैं पहला UPI Id और दूसरा QR Code जिनके मदद से आप अपने बैंक में पैसा एक्सेप्ट कर सकते हैं। अब आपको अपने बैंक का Account Number, IFSC Code जैसे गुप्त इन्फॉर्मेशन दुसरो को नही देना हैं सिर्फ UPI Id या QR Code से आसानी से काम हो सकता हैं। Google Pay Loan कैसे देता हैं?

Loan लेने से पहले गूगल पे लोन कैसे देता हैं इनके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी हैं। चाहे कोई भी Loan देने वाली कंपनी क्यों न हो उनके बारे में सबसे पहले जरूर पता लगाये की वो

किस तरह Loan देती हैं। मैं आपको बता दू की गूगल पे खुद से Loan नहीं देता  हैं। बल्कि ये बहुत सारे Loan देने वाली कंपनी या Mobile APP के साथ साझेदारी की हुई हैं उसी के माध्यम से Loan आपको दिलाती हैं।

यदि आप उसी कंपनी या मोबाइल एप्प से डायरेक्ट लोन के लिए Apply करते हैं तब भी आपको लोन मिल सकता हैं। परन्तु लोन लेने में आपको बहुत सारे कठिनाईयां हो सकती हैं। Google Pay एक बहुत बड़ा Finance कंपनी हैं इनके जरिये अप्लाई करने पर लोन बहुत आसानी से मिल जाता हैं।

Google Pay से Loan लेने के लिए Documentation, Eligibility & Features क्या हैं?

Google Pay Loan Document:  गूगल पे के माध्यम से लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती हैं इनके बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं। ऐसी तो ये आप पर निर्भर करता हैं की आप किन App से Loan अप्रूव कराते हैं। हर लोन देने वाली कंपनी अलग-अलग डॉक्यूमेंट की माँग करती हैं। ऐसे में ये बताना मुश्किल हो जाता हैं की यही डॉक्यूमेंट लगेगा।

लेकिन मैं अपने अनुभव के अनुसार आपको बता सकता हूँ की ये डॉक्यूमेंट लोन लेने के लिए निश्चित ही लग सकता हैं।

  1. Pan Card :  Loan लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरुरी हैं। क्योकि यह आपका एक परमानेंट एड्रेस होता हैं। यदि ये आपके पास नहीं हैं तो आप कभी भी लोन नहीं ले सकते हैं।
  2. Aadhaar Card :  आज के समय में लोन या कोई अन्य कामों में आधार कार्ड का होना बहुत जरुरी हैं। यदि आपके पास इनका नंबर भी हैं तब आप लोन ले सकते हैं।
  3. Bank Statement :  Loan लेने के लिए आपके पास एक बैंक होना चाहिए और उस बैंक का 3 महीने का स्टेटमेंट होना बहुत जरुरी हैं। इसी स्टेटमेंट को देख कर लोन कंपनी आपके बैंक में लोन देती हैं।
  4. Mobile Number : मोबाइल नंबर का होना भी बहुत जरुरी हैं। ऐसे तो आज के समय में सभी के पास एक मोबाइल नंबर होता ही हैं।
  5. Email id : यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं हैं तब भी काम चल जायेगा। क्योकि इनका ज्यादा मैंडेटरी नहीं हैं।

Google Pay Loan Eligibility :  लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए? ये सवाल सायद आपके मन में आ रहा होगा। तो मैं आपको बता दू की एलिजिबिलिटी चेक करना कोई बड़ा काम नहीं हैं। क्या आप लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी को पूरा कर रहे हैं। नीचे देखें

  • आप एक भारत के नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  • आपकी Monthly Income कम से कम 12,000 रूपये होना चाहिए।
  • आप नौकरी या कोई छोटा बिजनेस या फिर वैसी काम जिनसे आपका इनकम 12 हजार के आस पास आता हो।

यदि इन सभी टर्म्स को आप पूरा करते हैं तब लोन लेने के लिए 100% एलिजिबिलिटी आपकी हैं।

Google Pay Loan Features :  Google Pay अपने ग्राहकों को लोन देने के लिए बहुत अच्छा फीचर देता हैं। जिनसे आप बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं। जो की निम्न हैं :

  1. Instant Loan Up To 5,00,000 : यहाँ आपको 5 लाख तक लोन आसानी से मिल जाता हैं।
  2. Online Application : आप अपने घर बैठे ही लोन के फॉर्म एप्लीकेशन को भर सकते हैं।
  3. Quick Eligibility & Disbursal : यहाँ पर आपको बहुत जल्द लोन मिल जाता हैं।
  4. Flexible Repayment : आप लोन को जमा कर के पुनः लोन ले सकते हैं।
  5. Trusted By Over 10 Crore Indians User : Google Pay को 10 करोड़ + भारतीय पसंद करते हैं।

Google Pay Loan लेने की प्रक्रिया

Google Pay Loan Apply:  लोन लेने के लिए हमारे बताये गए टिप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप Google Pay App को ओपन करें।
  • यदि आप पहले से App डाउनलोड नहीं किये हैं तो सबसे पहले Google Pay को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी से लॉगिन हो जाइये।
  • लॉगिन होने के बाद आपको होम पेज पर Explore का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे क्लिक करें जो की बिज़नेस और बिल सेक्शन में हैं।
  • अब निचे की ओर स्क्रॉल डाउन करें। और Finance Section में जाये।
  • अब आपको बहुत से App दिखाई दे रहा होगा उनमे Matual Fund App, Credit App, Personal Loan App शामिल हैं।
  • Loan देने वाली किसी App को क्लिक करें। जैसे की SmartCoin App, Money Tap आदि।
  • अब अपना ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर से इस App में लॉगिन हो जाइये।
  • अपना बेसिक जानकारी, पर्सनल इनफार्मेशन, दस्तावेज आदि को अच्छे से फइलल करें।
  • इसके बाद अपना बैंक की सभी जानकारी डाले।
  • सभी जानकारी डाल देने के बाद आपका लोन स्टेटस लोन कंपनी के पास रिव्यु में चला जायेगा।
  • 24 घंटों के अंदर आपके पास लोन कंपनी के तरफ से कॉल आएगा। और आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।

दोस्तों आज मैंने आपको Google Pay Loan Apply कैसे करें?और गूगल पे लोन रिव्यु के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।

यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। और अपना सुझाव निचे कमेंट बॉक्स में जरूर करें। यदि आपको लगता हैं की इसमें और कुछ लेटेस्ट जानकारियाँ अपडेट करना चाहिए तो अपनी राय जरूर दे।

इसे भी पढ़े –

Salary दोस्त से पर्सनल लोन कैसे ले? बेस्ट तरीका

FAQs

गूगल पे लोन में ब्याज दर क्या है?

जब आप गूगल पे के माध्यम से लोन लेते हैं तो वह लोन आपको ब्याज पर 15 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है और समय अवधी 6 से 36 महीने के बीच हो सकती है। इसी को गूगल पे ब्याज दर कहते हैं।

गूगल से पैसे उधार कैसे लेते हैं?

गूगल से पैसे उधार लेने के लिए आपको गूगल पे को इस्तेमाल करना पड़ेगा। क्योंकि Google Pay आपको Instant और सही लोन देने का प्रदान करता हैं।

लोन लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

लोन लेने के लिए ऐसे बहुत सारे Trusted प्लेटफार्म हैं जिनके मदद से आप अपना पर्सनल लोन ले सकते हैं। जिनमें Google Pay, Paytm, PhonePe, Salary Dost, CreditBeen आदि।