Salary Dost Se Personal Loan कैसे ले?, जानिए सैलरी दोस्त एप्प से लोन किस प्रकार मिलता हैं

हेल्लो दोस्तों क्या आप भी Salary Dost Se Personal Loan कैसे ले? के बारे में जानना चाहते हैं या फिर Salary Dost क्या हैं? के बारे में रिव्यु जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े। इस पोस्ट में मैंने Salary Dost के बारे में बहुत ही विस्तार से समझाने का प्रयास किया हूँ। ताकि आपको लोन लेने में किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो।

आज के समय में Loan लेना कोई बड़ी बात नहीं हैं। आपको मैं बता दू की ऐसी बहुत सारी लोन देने वाली Mobile App हैं जिनके जरिये आप आसानी से लोन ले सकते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको पता ही नहीं हैं की घर बैठे किसी मोबाइल App के माध्यम से भी लोन लिया जा सकता हैं। यदि किसी को पता भी हैं तो वह गलत अफवाहे के बिच फसा हुआ हैं।

इसलिए मैं अपने ब्लॉग पर लोन और फाइनेंस से सबंधित अच्छे और लेटेस्ट जानकारिया शेयर करता हूँ ताकि किसी को आवश्यकता अनुसार अच्छे से लोन मिल सके। तो चलिए जानते हैं Salary Dost से Loan Apply कैसे करें? और इनके रिव्यु।

Salary Dost क्या हैं? Salary Dost Loan किस प्रकार देता हैं।

सबसे पहले सैलरी दोस्त के बारे में जान लेते हैं की Salary Dost क्या हैं? और यह लोगो को किस प्रकार लोन देता हैं।

Salary Dost क्या हैं? : Salary Dost एक Instant Personal Loan देने वाली मोबाइल App कंपनी हैं। जिनसे आप कभी भी लोन कुछ ही मिनटों में आसानी से ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन कंपनी NBFC द्वारा रजिस्टर हैं। जिनका अर्थ हैं Non Banking Financial Companies ( गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी ) जो देश के अर्थव्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने का कार्य करती हैं। इस एप्लीकेशन को यूज़ करना 100% Safe और Secure हैं।

Salary Dost Loan किस प्रकार  देता हैं :  Salry Dost App लोगो को लोन उनके बैंक के स्टेटमेंट के अनुसार देता हैं। यदि आपके बैंक में तीन महीनों के अंदर कोई भी ट्रांसक्शन ( लेन-देन प्रक्रिया ) नहीं होता हैं तब आपको लोन नहीं मिल सकता हैं। सैलरी दोस्त एप्लीकेशन का कहना हैं यदि आपके बैंक में प्रत्येक महीना 12,000 रुपया आता हैं तब ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि इनके निचे आपकी मंथली इनकम हैं तब आप लोन नहीं ले सकते हैं। क्योंकि इनका EMI/Month होता हैं।

यदि आप इनके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तब आप आसानी से लोन ले सकते हैं। वो भी मैक्सिमम लोन,  तो अब जान लेते हैं आखिर Salary Dost से कितना लोन ले सकते हैं। क्या हैं इनकी ब्याज दर। कितने दिनों के लिए लोन ले सकते हैं।

Salary Dost से कितने रूपये का लोन ले सकते हैं।

Salary Dost App के माध्यम से आप कम से कम 1 लाख रुपया और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपया तक लोन आसानी से ले सकते हैं। लेकिन यह लोन वही लोग ले सकते हैं जो की Salary Dost App की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं। तथा यह लोन कंपनी के अनुसार तय किया जाता हैं की आप कितना रुपया ले सकते हैं।

Salary Dost कितने परसेंट ब्याज और कितने दिनों के लिए लोन देती हैं।

यदि आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से  या फिर किसी लोन कंपनी से लोन ले रहे हो तब एक बात जरूर ध्यान में रखना चाहिए की वह कंपनी आपको कितने ब्याज दर पर लोन दे रही हैं। इस बात को जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी हैं क्योकि अगर आपको वह लोन कंपनी या लोन एप्लीकेशन ज्यादा ब्याज दर पर लोन दे दिया तब आप बहुत मुश्किल में पड़ सकते हैं।

इसलिए मैं आपको Salary Dost App कितना ब्याज दर पर लोन दे रही हैं और वह कितने दिनों के लिए दे रही हैं उनके बारे में बताने जा रहा हूँ।

Salary Dost Loan ब्याज :   Salary Dost App में आपको 12% से लेकर 36% तक का ब्याज दर लगता हैं।

Salary Dost Loan Time :  यहां पर आप कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने के लिए लोन आसानी से ले सकते हैं।

एक उदाहरण के अनुसार समझे तो, यदि आप Salary Dost Loan App से 40,000 रुपया का लोन 6 महीने के लिए तो आपको हर साल 36% का ब्याज देना पड़ेगा। इस पर आपको 7200 रुपया का ब्याज लगेंगे और हर महीने का EMI 7867 रुपया होगा।

Salary Dost के Documention, Feature & Eligibility क्या हैं?

सैलरी दोस्त में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, इनकी क्या फीचर हैं?, लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या हैं? और इनको ही क्यों चुने लोन लेने के लिए आदि के बारे में नीचे बता रहा हूँ। उसे ध्यान से देखे।

Salary Dost Documents Required :

यदि आपके पास ये डॉक्यूमेंट उपलब्ध हैं तब आप बहुत ही Faster Personal Loan Online ले सकते हैं।

  1. Pan Card
  2. Aadhar Card
  3. Your Bank Statement ( Last 3 Months)

SalaryDost Loan Features :

  1. 1.5 लाख से अधिक लोन
  2. अधिकतम एनुअल परसेंटेज दर 36%
  3. Repayment Option 3 महीना से लेकर 36 महीना तक
  4. Lower Processing fees
  5. Instant Transfer Your Bank Account
  6. 100% Paperless process
  7. No Security Deposit ( Collateral )

Salary Dost Eligibility Criteria :

  1. आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आपकी सभी सैलरी इंडिवीडुअल्स होनी चाहिए।
  3. आपका उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।
  4. आपकी सैलरी कम से कम 12,000 रूपये होना चाहिए।

अभी तक आपने Salary Dost App लोन के बारे में जानकारी प्राप्त किया अब चलिए जानते हैं Salary Dost Se Personal Loan कैसे ले?

Salary Dost से Personal Loan Apply कैसे करें?

सैलरी दोस्त से पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको :
salary loan apply image reviews
  • PlayStore में जाकर App को डाउनलोड करें।
  • अपनी मोबाइल और ईमेल आईडी से लॉगिन कीजिये।
  • अब  अपना लोन अमाउंट और कितने दिनों के लिए EMI पर लेना चाहते हैं उसे चुने और Apply Now पर क्लिक करें।
  • अब अपना पर्सनल जानकारी, दस्तावेज को डाल दीजिये।
  • अब अपना बैंक अकाउंट और last 3 months का स्टेटमेंट डाले।
  • और सबमिट कीजिये आपकी अप्लीकेशन फॉर्म रिव्यु में चला जायेगा।
  • 24 घंटो के अंदर आपके नंबर पर मैसेज आएगा एप्लीकेशन अप्प्रूव का। अप्प्रूव हो जाने के बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक में डाल दी जाएगी।

Salary Dost App Review in Hindi

अब मैं SalaryDost के  कुछ  Review दे रहा हूँ जो निम्न हैं :

SalaryDost Review
  • SalaryDost को 1M से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं और इनसे लोन लेते हैं।
  • प्लेस्टोरे पर 3.7 की रेटिंग हैं।
  • Salary Dost अभी तक 30 करोड़ का लोन दे चूका हैं जो एक बहुत पड़ा पैसा होता हैं।
  • इस App की शुरुआत 31 जुलाई 2018 को हुई थी।
  • ये एप्लीकेशन आपको सिर्फ 30 मिनट के अंदर आपके बैंक में लोन दे देता हैं।

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

Salary Dost App का कस्टमर केयर नंबर क्या हैं?

Salary Dost का कस्टमर केयर नंबर : +917208206789, और Email Id – care@salarydost.com

What is Salary Dost App?

Salary Dost एक प्रकार का ऑनलाइन Personal Loan देने वाली मोबाइल App कंपनी हैं। जहाँ से आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।

आज मैं आपको Salary Dost Se Personal Loan कैसे ले? के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। यदि इस पोस्ट से आपको कुछ हेल्प मिला होगा तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। और हाँ अपनी राय हमारे ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में कमेंट जरूर करें।