Paytm में Strong Password कैसे बनाये-How To Create Strong Password in Paytm-: यदि आप अपने Online Paytm Account को सुरक्षित रखना चाहते है तो उसके लिए आपको एक मजबूत (Strong) Password की जरूरत है ताकि हैकर आपके अकाउंट को हैक न कर सके यहां मैं Paytm में Strong Passowrd बनाने के कुछ तरीके बता रहा हूँ जिनको फॉलो करके आप अपने Paytm Account के लिए मजबूत पासवर्ड बना सकते है।
Paytm में Strong Password कैसे बनाते है ?
Paytm में Strong Password बनाना कोई कठिन काम नहीं है इनके लिए आपको इंटरनेट की थोड़ी जानकारी होना चाहिए यदि आपको इंटरनेट के बारे में कोई ज्ञान नहीं है तो चिंता की बात नहीं आज मैं आपको हेल्प करूँगा इसके लिए मेरे बताये गए टिप्स को फॉलो करें।
1. Paytm App में Login होना : सबसे पहले आप अपने मोबाइल में जो Paytm App है उनको चालू करे और अपने साधारण पासवर्ड (जो Paytm अकाउंट बनाते समय नया पासवर्ड बनाये थे) से Login हो जाये।
- यदि Login होने में कोई परेशानी हो रही है तो नीचे बताये गए टिप्स को ध्यान से पढ़े :
- Paytm Account में Login होने के लिए सबसे पहले अपने Paytm App को Open करे।
- इनके बाद आपको Top-left में आपका Profile दिखाई देगा उसे क्लिक करें। जैसे की Image में दिखाया गया है।
- प्रोफाइल को ओपन करने के बाद निचे की ओर स्क्रॉल करें जिसमे आपको Settings दिखाई देगा, उसे क्लिक करें। जैसे की इमेज में बताया गया है।
- सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको Security & Privacy Settings दिखाई देगा उसके निचे Change password पर क्लिक करें। जैसे की इमेज में बताया गया है।
Strong Password बनाने के लिए कुछ टिप्स : जब आप Change Password पर क्लिक करते है तब आपको एक नया पासवर्ड बनाने के ऑप्शन आता है अब यहाँ से मेन टॉपिक “Strong Password कैसे बनाये ?” शुरू होता है। तो चलिए बनाते है एक ऐसा पासवर्ड जो हैकर भी हैक नहीं कर सकता है।
- आपका पासवर्ड 10 करैक्टर(वर्ड) से अधिक होना चाहिए–एक मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज ये है की ” पासवर्ड कितने नंबर का होना चाहिए ” ऐसे तो पासवर्ड 5 करैक्टर(Word) का भी बन सकता है लेकिन यह मजबूत पासवर्ड नहीं है। ध्यान दे एक अच्छा पासवर्ड कम से कम 10 या उनसे अधिक करैक्टर का होना चाहिए। इसलिए आप 10 या इनसे अधिक करैक्टर का पासवर्ड बनाये। जैसे की ( Your@password2.0 – 16 Char)
- अपने पासवर्ड में स्पेशल करैक्टर का प्रयोग करें – हमेशा अपने पासवर्ड में Special character का यूज़ करे जैसे की ( ~ ,! ,` ,@ ,# ,$ ,% ,^ ,* ,( ,) ,- ,_ ,+ ,= ,{ ,} ,[ ,] ,| , ,/ ,: ,; ,” ,’ ,< ,> ,, ,. ,? ,& ) इनमे से किसी को भी यूज़ कर सकते है।
- अपने पासवर्ड में Alphabet (अल्फाबेट ) और Small (स्मॉल ) वर्ड का प्रयोग करें –एक स्ट्रांग पासवर्ड के लिए हमेशा अल्फाबेट वर्ड का प्रयोग करे यह आपके पासवर्ड को और मजबूत बना देता है। इसलिए इनका भी इस्तेमाल जरूर करें जैसे की ( A , B ,C ,… , Z ) ,( a , b , c ,… , z )
- अपने पासवर्ड में Numeric( न्यूमेरिक ) का प्रयोग करें – एक मजबूत पासवर्ड के लिए न्यूमेरिक word का होना बहुत जरुरी है जैसे ( 1 , 2 , 3 , 4, … )
3. Strong Password बनाना : अब हमलोग एक पासवर्ड बनायेगे जो बहुत मजबूत है और उसे कभी भूल भी नहीं सकते है।
- Current Password: Current Password में आप अपना पुराना Paytm पासवर्ड डालें यानि की जो आप अभी पासवर्ड यूज़ कर रहे है उसी को डाले।
- New Password : New पासवर्ड में अपने अनुसार जो आसानी से याद हो जाये तथा स्पेशल करैक्टर , न्यूमेरिक करैक्टर , अल्फाबेट करैक्टर आदि का प्रयोग करते हूँ 10 से अधिक वर्ड डालें।
- Re-type New Password : New Password में जो word या करैक्टर एंटर किये है उनको पुनः Re-type Password में डालें। और Save पर क्लिक कर दे बस आपका एक Strong Password बनकर तैयार हो गया। जैसे की इमेज में दिखाया गया है।
- आपका पासवर्ड 10 करैक्टर(वर्ड) से अधिक होना चाहिए–एक मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज ये है की ” पासवर्ड कितने नंबर का होना चाहिए ” ऐसे तो पासवर्ड 5 करैक्टर(Word) का भी बन सकता है लेकिन यह मजबूत पासवर्ड नहीं है। ध्यान दे एक अच्छा पासवर्ड कम से कम 10 या उनसे अधिक करैक्टर का होना चाहिए। इसलिए आप 10 या इनसे अधिक करैक्टर का पासवर्ड बनाये। जैसे की ( Your@password2.0 – 16 Char)
- अपने पासवर्ड में स्पेशल करैक्टर का प्रयोग करें – हमेशा अपने पासवर्ड में Special character का यूज़ करे जैसे की ( ~ ,! ,` ,@ ,# ,$ ,% ,^ ,* ,( ,) ,- ,_ ,+ ,= ,{ ,} ,[ ,] ,| , ,/ ,: ,; ,” ,’ ,< ,> ,, ,. ,? ,& ) इनमे से किसी को भी यूज़ कर सकते है।
- अपने पासवर्ड में Alphabet (अल्फाबेट ) और Small (स्मॉल ) वर्ड का प्रयोग करें –एक स्ट्रांग पासवर्ड के लिए हमेशा अल्फाबेट वर्ड का प्रयोग करे यह आपके पासवर्ड को और मजबूत बना देता है। इसलिए इनका भी इस्तेमाल जरूर करें जैसे की ( A , B ,C ,… , Z ) ,( a , b , c ,… , z )
- अपने पासवर्ड में Numeric( न्यूमेरिक ) का प्रयोग करें – एक मजबूत पासवर्ड के लिए न्यूमेरिक word का होना बहुत जरुरी है जैसे ( 1 , 2 , 3 , 4, … )
3. Strong Password बनाना : अब हमलोग एक पासवर्ड बनायेगे जो बहुत मजबूत है और उसे कभी भूल भी नहीं सकते है।
- Current Password: Current Password में आप अपना पुराना Paytm पासवर्ड डालें यानि की जो आप अभी पासवर्ड यूज़ कर रहे है उसी को डाले।
- New Password : New पासवर्ड में अपने अनुसार जो आसानी से याद हो जाये तथा स्पेशल करैक्टर , न्यूमेरिक करैक्टर , अल्फाबेट करैक्टर आदि का प्रयोग करते हूँ 10 से अधिक वर्ड डालें।
- Re-type New Password : New Password में जो word या करैक्टर एंटर किये है उनको पुनः Re-type Password में डालें। और Save पर क्लिक कर दे बस आपका एक Strong Password बनकर तैयार हो गया। जैसे की इमेज में दिखाया गया है।
ध्यान दें : यह विधि Strong Password बनाने के साथ-साथ Password Change करने के लिए भी होता है। साथ ही ऊपर बताये गए पासवर्ड डमी हैं।
इस पोस्ट में मैंने Paytm में Strong Password कैसे बनाये के बारे में डिटेल्स से जाना यदि आपको इनसे कुछ सीखने को मिला तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।