क्या आपका भी Google Pay Account Suspended हैं। यदि हाँ तो आज आपकी परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जायेगी। आज हमारा देश डिजिटल इंडिया के तरफ तेजी से बढ़ता चला जा रहा हैं। और हमारा घंटों का काम कुछ मिनटों में हो जा रहा हैं। पहले लोग बैंक में पैसा जमा करने या निकालने के लिए घंटों तक लाइन में खड़े रहते थे।
लेकिन आज के समय में वही काम कुछ मिनटों में हो जा रहा हैं। ऐसे में जितना हमें ज्यादा सुविधा मिला हैं, उतना हमें परेशानियाँ भी उठानी पड़ती हैं। ऑनलाइन फ्रॉड , बैंक से पैसा कट जाना , अकाउंट सस्पेंडेड हो जाना ऐसे बहुत सारे रॉंग कार्य। सिर्फ एक गलती के कारण इनका जिम्मेदार सिर्फ हमलोग हैं।
यदि यह पोस्ट आप पढ़ रहे हैं तो हो सकता हैं आपका भी Google Pay Account किसी wrong Activities के कारण ही Suspended हैं। क्योंकि Google Pay एक बहुत ही बड़ा कंपनी हैं वह अपने ग्राहकों को हमेशा सेफ और Online फ्रॉड से बचाती हैं ऐसे में किसी के account में थोड़ा सा भी wrong Activities नजर आती हैं तो उनके Account Suspended कर देती हैं।
तो चलिए जानते हैं गूगल पे अकाउंट सस्पेंड है तो उसे कैसे ठीक करें?
Google Pay Account Suspended होने का कारण
- Name मैच न करना : जब आप अपने Gpay अकाउंट को Sign Up करते हैं। तो उस समय ईमेल id देना होता हैं उस Email Id का नाम और आपके बैंक Account का नाम मैच नहीं खाने पर आपके Account सस्पेंड हो सकता हैं।
- दूसरे ईमेल आईडी से लॉगिन करना : जब आप अपने Gpay अकाउंट को किसी कारण से लॉगआउट कर देते है और किसी दूसरे ईमेल आईडी से लॉगिन करते हैं। भले ही वह ईमेल आपके बैंक अकाउंट के नाम से मैच क्यों न करता हो। यदि इसी प्रक्रिया को बहुत बार करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता हैं।
- अधिक बैंक अकाउंट जोड़ना : जब आप Gpay के Refer प्रोग्राम के लिंक किसी दूसरे मोबाइल में शेयर करते हैं और उसी अकाउंट को उस लिंक से जोड़ते हैं तब आपका अकाउंट सस्पेंडेड हो सकता है। यानि एक ही नंबर से अधिक नया Google Pay Account (Gpay) को बनाना।
गूगल पे अकाउंट सस्पेंड है तो उसे कैसे ठीक करें?
Google Pay Account Suspended Problem को ठीक करने के लिए सबसे पहले आप अपने उस Google Pay Account से लॉगिन हो जाइये जो अकाउंट सस्पेंड हो चूका हैं।
जब आप Sign in हो जायेगे तब आपको Account Temporarily suspended का मैसेज शो होगा। जैसे की फोटो में दिखाया गया हैं।
उसमे COMPLETE FORM पर क्लिक कीजिये। अब आपको एक फॉर्म के रूप में दिखाई देगा उसमे अपना सारा डिटेल्स भरने को कहा जायेगा।
तो चलिए जानते हैं इस फॉर्म को कैसे भरे।
- सबसे पहले आपको अपना First Name , Last Name और Email id भरना होगा।
- यदि आपके पास Secondary Email Id हैं तो उसे डाले। ध्यान रखे इस ईमेल आईडी का नाम और आपके बैंक अकाउंट का नाम same होना चाहिए।
- अब अपना Google Pay फ़ोन नंबर डालिये जो सस्पेंड हो गया हैं।
- अपना Date of Birth डाले।
- अब आपको अपना Goverment -Issued ID अपलोड करना हैं जैसे की – Driver’s Licence , PAN card , पासपोर्ट , आधार etc. इनमे से किसी एक का फोटो अपलोड कीजिये।
- अंत में सबमिट करें और आपका Google Pay Account 18-24 घंटों के अंदर Reactivate हो जायेगा।
कितने Age के लोग Google Pay यूज़ कर सकते हैं।
Google Pay यूज़ करने के लिए कम से कम 18 Age का होना जरुरी हैं। यदि आपका उम्र 18 साल से कम हैं तब आप Google Pay सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए Google Pay Help Center पर संपर्क करें।
आज आपने Google Pay account suspended problem को ठीक करने के बारे में डिटेल्स से जानकारी सीखा। यदि इस जानकारी से आपको कुछ हेल्प मिला होगा तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
और अपनी राय हमारे ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में जरूर दे। आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
Mera google pay business account chalu kijiye