क्या आप भी अपने मोबाइल से घर बैठे Paytm के द्वारा बस टिकट बुक करना चाहते हैं या फिर आपको बस टिकट बुक करने में किसी तरह की समस्या हो रही हैं यदि हाँ, तो इस पोस्ट में मैंने आपकी सभी समस्या का जबाब देने वाला हैं। यहाँ मैंने मुख्य टॉपिक जैसे की पेटीएम से बस टिकट बुक कैसे किया जाता हैं?, फ्री बस बुकिंग, Paytm Bus Ticket Offer, बुक किये गए बस टिकट को कैंसिल कैसे करें?, कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलता हैं, SRC बस टिकट को कैंसिल कैसे करें?
और बहुत कुछ जिनको मैंने बहुत ही विस्तार से बताने का प्रयास किया हूँ। आज के करोना महामारी में हर कोई अपने कामो को घर बैठे ही करना चाहता हैं और ऐसा करना भी चाहिए तब ही हमलोग सुरक्षित रह सकते हैं। ऐसे में यदि आपको कही ट्रैवेल यानि यात्रा करना हैं या फिर किसी खास जगह पर जाना बहुत जरुरी हैं
आज के करोना महामारी में हर कोई अपने कामो को घर बैठे ही करना चाहता हैं और ऐसा करना भी चाहिए तब ही हमलोग सुरक्षित रह सकते हैं। ऐसे में यदि आपको कही ट्रैवेल यानि यात्रा करना हैं या फिर किसी खास जगह पर जाना बहुत जरुरी हैं, तब आप बस या ट्रेन के सहारा ही लेंगे लेकिन उनके लिए आपको पहले से अपना सीट बुकिंग करना पड़ेगा.
तब ही जा सकते हैं। लेकिन बहुत सारे लोगो को बस टिकट बुक करने में बहुत दिकत होता हैं। या अपना टिकट बुक तो कर लेते हैं लेकिन उसके बारे में अधूरा ज्ञान होता हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए मैंने यह पोस्ट लिखा हूँ। यदि आप भी बस टिकट बुक कर रहे हैं तो एक बार इनके बारे में अच्छे से जान ले तब ही अपना टिकट बुकिंग करें। तो चलिए जानते हैं Paytm से बस टिकट बुक कैसे करें? स्टेप बाई स्टेप गाइड के बारे में।
Paytm से बस टिकट बुक कैसे करें? Step By Step Guide
पेटीएम से बस टिकट बुक करना बहुत ही आसान काम हैं। इसके लिए बताये गए टिप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
स्टेप- 1
- सबसे पहले Paytm App को डाउनलोड करें या इनस्टॉल करें।
- अब इसे ओपन कर नीचे की ओर स्क्रॉल करें और My Paytm Section में All Services को ओपन करें।
जैसे की फोटो में दिखाया गया हैं। फोटो को ध्यान से देखे।
स्टेप- 2
- All Services को ओपन करते ही एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज के अंदर Travel पर क्लिक करें।
- अब आपको Flight Tickets, Bus Tickets और Train Tickets जैसे बहुत सारे बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।
- उनमे Bus Tickets को ओपन करें।
जैसे की फोटो में दिखाया गया हैं।
स्टेप- 3
- स्टेप- 2 तक पूरा करने के बाद स्टेप-3 में अब आपको वो सभी जानकारियाँ भरना हैं। जहा से आप जाना चाहते हैं और कहा तक का।
- सबसे पहले उस जगह का नाम डाले जहाँ से आप जाना चाहते हैं।
- दूसरे में आपको उस जगह का नाम डालना हैं जहा तक आप जाना चाहते हैं।
- अपना तारीख( Date) चुने। Today, Tomorrow या Custome Date
- Search Buses पर क्लिक करें।
एक उदाहरण से समझते हैं।
मुझे सासाराम (Sasaram) से राँची (Ranchi) जाना हैं। तब मैं सबसे पहले सासाराम का नाम डालूंगा और उसके बाद राँची का नाम। उनके बाद अपना तारीख चुनुँगा जिस दिन मुझे जाना हैं। जैसे की फोटो में दिखाया गया हैं।
स्टेप- 4
- Search Buses पर क्लिक करते ही आपको सभी बस की नाम, कितना सीट हैं, कितना किराया हैं,कब खुलेगी और इनका कितना रेटिंग हैं। आदि दिखाई देने लगेगा।
- जिस बस पर आप जाना चाहते हैं उसे चुने।
- अब अपना Seat Select करें। और Proceed पर Ok करें।
स्टेप-5
Traveller Information
- अब आपको ट्रैवेलिंग इन्फॉर्मेशन भरना हैं जो आपके आधार Id प्रूफ पर हैं।
- अपना जेंडर, नाम और उम्र को भरे।
- यदि आप एक से अधिक हैं यानि की अपने परिवार, दोस्त के साथ जा रहे हैं तो उनका भी नाम ऐड करें।
- अब Proceed to Book पर ओके करें।
- अंत में अपने UPI आईडी, डेबिट कार्ड, Paytm Bank से पेमेंट करें।
- पेमेंट करने के बाद आपकी सभी बस इनफार्मेशन आपके ईमेल आईडी और नंबर पर मिल जायेगा उसे प्रिंट भी करा सकते हैं या फिर मोबाइल से ही बस कंडेक्टर को दिखा दीजिये।
- Paytm Bus Ticket Offer कैसे प्राप्त करें और इसे अप्लाई कैसे करें?
यदि आप Paytm से पहली बार बस बुकिंग कर रहे हैं तो आपको पेटीएम की तरफ से 10% कैशबैक प्राप्त होता हैं। यह Offer सिर्फ New User के लिए उपलब्ध हैं।
Only New User – BUSNEW100
Best Offer All User – BUSRAPIDO
Rapido में आपको 30% Discount Voucher मिलता हैं।
अब इस ऑफर को अप्लाई कैसे करें इनके बारे में जानते हैं। सबसे पहले आप ऊपर बताये गए सभी टिप्स को फॉलो करें और अंतिम स्टेप में जब आप पेमेंट करते हैं तब इस ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। जैसे की इमेज में दिखाया गया हैं।
Paytm से Bus Ticket Cancel कैसे करें? Paytm Bus Ticket Cancellation
पेटीएम से बस टिकट कैंसिल करने के लिए नीचे बताये गए 5 स्टेप को देखे। और अपना बस टिकट कैंसिल करें।
1: Open the Paytm Application – सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप्प को ओपन करें।
2: तीन Horizontal लाइन या प्रोफाइल पर Tap करें – अब आपको ऊपर लेफ्ट साइड में तीन हॉरिजॉन्टल लाइन या आपका प्रोफाइल दिखाई दे रहा होगा उसे Tap करें। और वहा आपको My Order, My Passbook जैसे ऑप्शन दिखाई देगा।
3: Orders & Bookings पर Tap करें – अब आपको नीचे आर्डर और बुकिंग का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिनमे रिचार्ज, ट्रैवेल, मूवीज जैसे हैं उस पर tap करें।
4: Recent Orders पर Tap करें – Orders और बुकिंग्स में जाने के बाद आपको Recent Order का ऑप्शन दिखाई देगा उनमे आप जो भी चीज आर्डर करेंगे वह दिखाई देगा उसे ok करें।
5: अपना रीसेंट Bus Tickets Bookings पर Tap करें और अपना टिकट कैंसिल करें।
तो दोस्तों आज आपने Paytm से बस टिकट बुक कैसे करें? के बारे में जाना यदि इस जानकारी से आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा तो या फिर आपका कोई सवाल हैं तो हमारे कमेंट सेक्शन में Comment जरूर करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
Paytm से कुछ मिलती-जुलती FAQ को भी देखे :
FAQ: Paytm से बस टिकट बुक कैसे करें?
Q: क्या बस बुकिंग के लिए Paytm सही हैं?
Ans: हाँ, बस बुकिंग के लिए पेटीएम सही हैं। साथ ही साथ इनमे आप ट्रेन, फ्लाइट, मूवीज जैसे बहुत सारे चीज बुक कर सकते हैं।
Q: क्या बस बुकिंग करने के बाद उसे कैंसिल भी कर सकते हैं?
Ans: हाँ, यदि आपने अपना बस टिकट बुकिंग किया हैं और किसी वजह से उसे कैंसिल करना पड़ा तो उसे कैंसिल कर सकते हैं। समय के अनुसार Refunding Charge भी लगता हैं।
Q: क्या Paytm पर से बस टिकट बुकिंग करने पर ऑफर मिलता हैं?
Ans: हाँ, पेटीएम से बस बुकिंग पर ऑफर मिलता हैं। यदि आप नए यूजर हैं तो आपको अधिक ऑफर मिलता हैं।