पेटीएम से बिजली बिल भुगतान कैसे करें?|Paytm Bill Payment

क्या आप ऑनलाइन Paytm से Electricity Bill Payment करना चाहते हैं? वो भी कुछ ही मिनटों में यदि हाँ तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही खाश होने वाला हैं। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने बिजली बिल भुगतान से सबंधित सभी टॉपिक पर जैसे की पेटीएम से बिजली बिल भुगतान कैसे करें स्टेप बाई स्टेप गाइड, पेटीएम से बिल भुगतान करना ठीक हैं या नहीं और Paytm में रेगुलर बिल पेमेंट क्या हैं? आदि सभी सवालों का जबाब विस्तार से बताने का प्रयास किया हूँ।

अब आपको बिजली बिल जमा करने के लिए अपने बिजली बोर्ड कार्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के द्वारा बस कुछ ही मिनटों में बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

अक्सर बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन मोबाइल के जरिये बिजली बिल भुगतान करने में बहुत परेशानियाँ होती हैं उन्हें हमेशा डर बना रहता हैं की मेरा पैसा इधर-उधर न चला जाये, कोई फ्रॉड न कर ले और ऑनलाइन बिल पेमेंट करना अच्छा हैं या नहीं तो दोस्तों अब आपकी सभी समस्या दूर हो जायेगा बस इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और अप्लाई करें।

सबसे पहले जान लेते हैं की पेटीएम से बिजली बिल भुगतान करने में किन-किन चीजों का जरूरत आपको पड़ेगा।

  • बिजली बिल का उपभोगता संख्या (Consumer No.)
  • Payment के लिए ( Bank का UPI Id, ATM Card, Debit Card etc.)
  • Paytm App ( आप अन्य App या इनके ऑफिसियल वेबसाइट से भी कर सकते हैं)

यदि आपके पास ये तीनो ऑप्शन हैं तब आप बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं तो चलिए बिल जमा कैसे करें के बारे में जानते हैं।

Paytm से Electricity Bill Check कैसे करें?

पेटीएम से बिजली बिल चेक करना कोई कठिन कार्य नहीं हैं यदि आप अपना बिजली बिल चेक नहीं कर पा रहे हैं तो इन तरीकों को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने Paytm Account में जाये।
  • Recharge & Pay Bill वाले Option को Open करें।
  • Popular Services में Electricity को Open करें।
  • अपना State और Electricity Board चुने।
  • बिजली बिल का उपभोगता संख्या (Consumer No.) डालें।
  • अब प्रोसेस पर क्लिक करें और आपका बिजली बिल दिखाई देने लगेगा।

Paytm से ऑनलाइन Electricity Bill Payment कैसे करें? Step By Step Guide

पेटीएम से बिजली बिल भुगतान करने के लिए नीचे बताये गए तरीकों को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Paytm App को डाउनलोड करें या इंस्टॉल करें।
  • अब Paytm ऐप्प में अपने नंबर से लॉगिन हो जाइये।
  • अब आपको Paytm के होम पेज पर Recharge & Pay Bill का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • उस ओपन करें। जैसे की इमेज में दिखाया गया हैं।
  • Recharge & Pay Bill को ओपन करने के बाद आपको Popular Services में Electricity पर जाना हैं।
  • यानि की एक बल्ब के आइकॉन दिखाई दे रहा होगा उसे ओपन करें या नीचे फोटो देखे।
  • अब आपको अपना State( राज्य) और Electricity Board को चुनना हैं।
  • यदि आप North Bihar से हैं तो अपना इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ( North Bihar Power Distribution) को चुने। और South Bihar से हैं तो ( South Bihar Power Distribution ) बोर्ड को चुने। मेरा South Bihar हैं तो मैं साउथ बिहार को चुनता हूँ।
  • अब अपना CA Number (उपभोगता संख्या) डालिये। यह आपके बिल टोकन में आसानी से मिल सकता हैं।
  • सब कुछ अच्छे से डाल लेने के बाद Proceed पर Ok करें।
  • अब आपका बिल Show होने लगेगा।
  • Pay पर Ok करें और अपनी Paytm Bank या UPI आईडी, डेबिट कार्ड, ATM कार्ड से पेमेंट कर दीजिये।

पेटीएम में रेगुलर बिल पेमेंट क्या हैं? What is Regular Bill Payment In Paytm

पेटीएम में रेगुलर बिल पेमेंट का मतलब होता हैं स्वतः अपने आप बिजली बिल का पेमेंट होना। Paytm अपने यूजर को एक ऐसा फीचर प्रदान करता हैं जिनसे कोई भी बिल का पेमेंट ऑटोमैटिक होता रहता हैं। इनमे एक बार आपको ऑप्शन को चालू करना होता हैं।

इनके बाद आपके हर Due date के 3 दिन पहले  बिल पेमेंट होता रहेगा। इनमे आपको बार-बार Paytm ऐप्प में जाना नहीं पड़ेगा। जिनसे आपकी समय की बचत होगी। इस सुविधा को आप जब चाहे हटा भी सकते हैं और चालू भी कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ की मेरे बताये गए तरीकों से आपको बहुत लाभ मिला होगा ऐसी ही लेटेस्ट और उपयोगी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर पुनः विजिट करें। और अपनी राय हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर Comment करें।

FAQ

1. सवाल – Paytm के अलावा और किनसे बिजली बिल चेक कर सकते हैं?

जबाब – Paytm के अलावा आप Google pay, Phone Pay, Amazon, Airtel Money और बिजली बिल के ऑफिसियल साइट से बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते हैं।

2. सवाल – Paytm से बिजली बिल भुगतान करना सेफ हैं या नहीं?

जबाब – पेटीएम से बिजली बिल भुगतान करना 100% सेफ और सिक्योर हैं। पेटीएम के हर सर्विसेज को आप बहुत ही सिक्योरिटी के साथ उपयोग कर सकते हैं। क्योकि यह हमारे भारत देश का लोकप्रिय App हैं।

3. सवाल – क्या Paytm Wallet से भी बिल पेमेंट कर सकते हैं?

जबाब – हाँ, आप पेटीएम वॉलेट से भी बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग या कोई अन्य काम कर सकते हैं। बस आपके Paytm वॉलेट का mini Kyc होना जरुरी हैं।