E-RUPI क्या है?, ई-रूपी कैसे काम करता हैं? | How to Buy E-RUPI

हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपको एक ऐसे कैशलेस वाउचर के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर हैं और इनका उपयोग भविष्य में बहुत तेजी से किया जायेगा, जिनका नाम हैं E-RUPI (ई-रूपी)। इस पोस्ट में आपलोग ई-रूपी क्या हैं? , ई-रूपी कैसे काम करता हैं और इनसे फायदा क्या हैं?, ई-रूपी को कैसे ख़रीदे?E-RUPI Full Form आदि जैसे मुख्य टॉपिक के बारे में विस्तार से जानेंगे।

ई-रूपी के माध्यम से सरकार द्वारा दिया गया किसी भी तरह का योजना या सर्विसेज को लाभार्थी आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इनमे किसी तरह का फ्रॉड नहीं किया जा सकता हैं। क्योकि वो सर्विस डायरेक्ट लाभार्थी को ही मिलेगा इनमे किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं हैं।

आगे चल कर ई-रूपी का उपयोग सभी लोग अपने सेवाओ में कर सकते हैं। अभी इनको तेजी से विकसित किया जा रहा हैं, तो चलिए जानते हैं ई-रूपी के बारे में डिटेल्स से।

E-RUPI क्या है?, ई-रूपी के फायदे क्या हैं?

ई-रूपी एक तरह का प्रीपेड वाउचर हैं जो QR कोड की तरह ही काम करता हैं। इनको कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस भुगतान करने के लिए  उपयोग किया जाता हैं। साधारण भाषा में बोले तो यह एक डिजिटल वाउचर हैं, जो लाभार्थी को उसके मोबाइल फ़ोन में SMS या QR कोड के रूप में प्राप्त होता हैं।

उदाहरण के लिए यदि सरकार अपने किसी खास कर्मचारी या व्यक्ति को किसी खास अस्पताल में इलाज कराना चाहती हैं तो वह बैंक के जरिये निर्धारित राशि के लिए ई-रूपी  वाउचर जारी करेगी। और उस कर्मचारी या व्यक्ति के मोबाइल पर QR कोड या वाउचर SMS  द्वारा सेंड कर देगी और वह कर्मचारी तय किये गए अस्पताल में जाकर उस सर्विस का लाभ उठा सकता हैं।

इस प्रक्रिया में उस कर्मचारी को कोई परेशानी भी नहीं होगा और उनका पूरा हक़ आसानी से बिना किसी फ्रॉड के मिल जायेगा।

ई-रूपी से लोगो को बहुत ही फायदा होने वाला हैं जो निम्न प्रकार हैं :-

  1. ई-रूपी का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना जरुरी नहीं हैं।
  2. यह अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों की तुलना में बहुत ही आसान हैं।
  3. ई-रूपी बेसिक मोबाइल फ़ोन पर भी संचालित होता हैं यानि की आपके पास एंड्राइड फ़ोन नहीं हैं तब भी इसे प्रयोग कर सकते हैं।
  4. यह उस एरिया के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं जहाँ इंटरनेट कनेक्शन बहुत स्लो हैं।
  5. ई-रूपी में किसी भी तरह का फ्रॉड की संभावना नहीं हैं।

ई-रूपी किसके द्वारा विकसित किया गया हैं?

E-RUPI को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2 अगस्त 2021 को कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस भुगतान के लिए ई-रूपी को शुभारंभ किया गया हैं। जो नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रणाली को लॉन्च की हैं। साथ ही साथ वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से इसे विकसित किया गया हैं।

ई-रूपी वाउचर को कौन बैंक जारी करता हैं?

E-RUPI  को जारी करने के लिए NPCI ने 11 बैंको और 5 ऐप्प के साथ साझेदारी की हैं। बहुत जल्द ही ई-रूपी स्वीकार करने वाले और ज्यादा बैंको और ऐप्प के साथ शामिल होने की उम्मीद हैं। ई-रूपी सर्विस देने वाले बैंको के नाम निचे दिए जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं।

ई-रूपी प्रदान करने वाली बैंक

  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • HDFC बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • यूनियन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • इंडसइंड बैंक

ई-रूपी प्रदान करने वाली ऐप्प

  • भारत पे
  • पाइन लैब्स
  • PNB मर्चेंट पे
  • Yono SBI मर्चेंट पे
  • भीम बड़ौदा मर्चेंट पे

ई-रूपी(e-rupi) डाउनलोड कैसे करें?, E-Rupi Apk

यदि आप ई-रूपी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए बैंक या ऐप्प से संपर्क कर सकते हैं। लेकिन आप ई-रूपी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह अभी PlayStore पर उपलब्ध नहीं हैं। आपको बता हूँ ई-रूपी अभी बिज़नेस उधोग के लिए जारी किया गया हैं। बहुत जल्द सभी के लिए उपलब्ध हो सकता हैं।

इनका कोई भी Apk verson अभी तक नहीं आया हैं।

E-RUPI Full Form in Hindi

ई-रूपी का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक रूपीज होता हैं। जो की इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड सिस्टम या इलेक्ट्रॉनिक रुपया हैं।

  • E-RUPI Full Form – Electronic Rupees (Electronic Prepaid System)

यदि आप ई-रूपी के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो NPCI के ऑफिसियल प्लेटफार्म पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।