आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से UPI Plugin सिस्टम क्या हैं? और क्यों भारत सरकार इसको ऑनलाइन पेमेंट का एक बहुत अच्छा और बढ़िया पेमेंट सिस्टम मान रही हैं। आखिर इनको आने से UPI की अन्य कंपनीय खत्म हो जाएंगी ? या नहीं, इनसे कितना फ़ायद और नुकशान हैं। इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से स्टेप बाई स्टेप जानेंगे।
बस आपको कुछ समय देकर इस UPI System के बारे में पढ़ना चाहिए। क्योकि यूपीआई हमारे बढ़ती टेक्नोलॉजी का अहम् भूमिका हैं जिनके मदद से आज लाखों लोग अपनी बैंकिंग सेवाओं को आसान बना रहे हैं तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।
UPI Plugin सिस्टम क्या हैं? कैसे काम करता हैं?
यूपीआई प्लगइन एक ऐसा सिस्टम हैं जो ऑनलाइन पेमेंट को किसी थर्ड पार्टी के माध्यम से न होकर डायरेक्ट भेजने का काम करेगा। मतलब Paytm, Phonepe, Google Pay जैसे ऑनलाइन मर्चेंट का बिना इस्तेमाल किये ही आप अपने सामान को Swiggy, Zomato, Flipkart जैसे एप्प का प्रयोग कर कोई भी सामान Buy और ऑर्डर आसानी से किया जा सकता हैं।
निचे दिए गए इमेज को देख कर समझ सकते हैं।
यहाँ थर्ड पार्टी का मतलब Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऑनलाइन पेमेंट मर्चेंट हैं। यही कुछ फेमस एप्प हैं जिनका प्रयोग कर हम सब ऑनलाइन सामान खरीदते हैं। लेकिन इनके बिना भी अब ऑनलाइन सामान तेजी से ख़रीदा जा सकता हैं।
इस इमेज से मैंने आपको समझाने का प्रयास किया हूँ की जब आप Zomato या किसी भी ऑनलाइन मर्चेंट का प्रयोग कर सामान खरीदते हैं तब आपको पेमेंट करने के लिए फोनपे, गूगलपे और पेटीएम जैसे एप्प का प्रयोग करना होता हैं। ये सभी कम्पनियाँ पेमेंट करने के लिए Zomato जैसे App से Redirect कर अपने एप्प में लाती है और पेमेंट Successful हो जाने के बाद पुनः उसी एप्प पर वापस कर देती हैं।
और इनके बिच कुछ Commission फिक्स होता हैं और उन्हें प्राप्त हो जाता हैं। जो इस प्रकार काम करती हैं। लेकिन अब UPI Plugin सिस्टम को आने के बाद ये थर्ड पार्टी एप्प की जरूरत ख़तम हो जाएगी। जिनसे यूजर के साथ-साथ जोमैटो जैसे कंपनी का भी फायदा होगा।
UPI Plugin Called | SDK (Software Devlment Kit) |
UPI Plugin Lounch Date | Coming Soon |
UPI Plugin System के फायदे और हानि क्या हैं?
आप सभी को पता होगा कोई भी चीज बिना हानि और लाभ के नहीं आती हैं। इसी प्रकार यूपीआई प्लगइन का भी कुछ नुकशान और फायदे इस प्रकार हैं।
UPI Plugin के फायदे :-
UPI Plugin के हानि:-
UPI Plugin को लेकर सरकार की योजना और गाइड लाइंस क्या हैं?
यूपीआई प्लगइन को लेकर भारत सरकार यानि NPCI (National Payments Corporation of India ) की सबसे बड़ी गाइडलाइन्स यह हैं की कोई भी UPI प्रोवाइड करने वाली कंपनी मार्केट का 30% से ज्यादा UPI शेयर पर कब्ज़ा नहीं कर सकती हैं।
लेकिन वर्तमान समय में यूपीआई पेमेंट की सभी हिस्सेदारी सबसे अधिक फोनपे, गूगलपे और पेटीएम के पास हैं। जिनमे से Phonepe – 47%, Google Pay – 33% और Paytm -13% बाजार पर कब्ज़ा कर बैठे हुए हैं।
इन्ही सभी को मेंटेन में करने के लिए NPCI समय-समय पर UPI से जुड़ी टेक्नोलॉजी लाती रहती हैं ताकि कोई एक कंपनी UPI पर राज न करें।
THE UPI DUOPOLY – MARKET SHARE
UPI DUOPOLY का मतलब यूपीआई का पूरा शेयर दो कंपनी के पास होना DUOPOLY कहलाता हैं। किसी एक दो कंपनी के पास सभी शेयर होना अच्छी बात नहीं हैं।
इनसे मार्केट में कॉम्पटीशन समाप्त होगा और यूजर, ग्राहक को अच्छी सेवा नहीं मिल सकती हैं।
UPI Plugin का भविष्य क्या है ?
जानकारों के अनुसार UPI प्लगइन का भविष्य कुछ ख़ास नहीं होने वाला हैं। क्योकि किसी भी मर्चेंट को पेमेंट सिस्टम में सीधे इंटीग्रेट करना या जोड़ना उतना आसान नहीं होता हैं।
UPI Plugin से मर्चेन्ट पर क्या असर पड़ेगा ?
UPI Plugin से मर्चेन्ट पर यानि थर्ड पार्टी कंपनी पर बहुत ज्यादा असर डालेगा। क्योंकि ये सभी थर्ड पार्टी कम्पनी यूपीआई सेवा प्रोवाइड करके ही पैसा कमाती थी। जो UPI Plugin System आने के बाद बंद हो सकता हैं।
UPI Plugin Download कैसे करें?
यूपीआई प्लगइन को डाउनलोड नहीं किया जा सकता अभी क्योंकि एक यह NPCI द्वारा तैयार UPI सिस्टम हैं जो किसी मर्चेंट में इनबिल्ड होकर ही आएगा।
UPI Plugin से जुड़े प्रश्न (FAQs)
जी हाँ, UPI Plugin का उपयोग छोटे और बड़े दुकानो में आसानी से किया जा सकता हैं।
नहीं, UPI Plugin का प्रयोग करने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।
नहीं, लेकिन इन सभी कंपनियों पर बुरा असर जरूर डालेगा।
UPI Plugin SDK सिस्टम पर काम करेंगे। इनकी फैलियर दर रेट कम होगा।