टॉप 10 Hindi Personal Finance Blogs in India – 2023

Hindi Personal Finance Blogs in India

हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपको भारत के ऐसे बेस्ट टॉप 10 हिंदी फाइनेंस ब्लॉग के नाम बताने जा रहा हूँ जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए यदि आप खुद का एक Personal Finance Blog बनाना चाहते हैं या फिर फाइनेंस के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं,

तो ये साइट आपके ब्लॉग Referance और नॉलेज के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता हैं। इस पोस्ट में मैंने Step By Step 10 Hindi Finance Blog के नाम इनकी उपयोगिता यह कैसे परफॉमेन्स करते हैं इमेज के माध्यम से बताने का प्रयास किया हूँ।

इनके अलावा पर्सनल ब्लॉग कैसे शुरू करें?, क्या फाइनेंस ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं या नहीं?, भभिष्य में इनका कितना डिमांड हैं। जैसे टॉपिक के बारे में भी विस्तार से  जानेगे।

सबसे पहले इनके बारे में थोड़ा जानना बहुत जरुरी हैं।आपको बता दू की Finance एक ऐसा Niche या टॉपिक हैं जिनपर रैंक करना बहुत ही कठिन काम हैं पर असंभव नहीं हैं यदि अच्छे से काम किया जाये तो आसानी से रैंक कर सकते हैं।

यह टॉपिक भभिष्य में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता हैं क्योंकि आगे आने वाला समय में  डिजिटल की बहुत डिमांड होगा और इनमे सर्च भी ज्यादा होंगे। यदि आप फाइनेंस के बारे में नहीं जानते हैं तो इनके बारे में अच्छे से पढ़े।

टॉप 10 Hindi Personal Finance Blogs in India, Best Finance Blogs Name

यहाँ मैं आपको भारत के टॉप 10 फाइनेंस ब्लॉग के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनको आप निचे विस्तार से देख सकते हैं। अगर आप भी निवेश, बचत, बैंकिंग, पर्सनल लोन और फाइनेंस से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो शायद ये सभी पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आपको मदद कर सकते हैं। जो नीचे दिए जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग के बारे में।

1. FiKnow.in (फिनो डॉट इन )

fiknow dot in blog

Fiknow.in एक Purely Financial Blog हैं, जिसका मूल्य उदेश्य हैं भारत को ऑनलाइन डिजिटल देश बनाने में यथा संभव कोशिश करना। यह ब्लॉग मुख्य रूप से लेटेस्ट और नए-नए Financial Update की जानकारी देता हैं। इस ब्लॉग की सबसे बड़ी खाश बात यह हैं की यहाँ पर आप बहुत ही आसान शब्दों में फाइनेंस से जुड़ी सवालों का जबाब पढ़ और पूछ सकते हैं।

इस ब्लॉग पर आप बैंकिंग, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, मेक मनी, UPI, पैसा भेजना, ऑनलाइन खाता खोलना, बिज़नेस जानकारी, बिज़नेस लोन जैसे सवालो को आसानी से एक्स्सेस कर सकते हैं, और पढ़ सकते हैं।

Founder/OwnerSunil Kumar Singh
Started in Yearजुलाई 2023
Topics CoveredLatest Finance Information, Share Market, Banking, Make Money…
Income SourceAdsense/Sponsored
Alexa Rank5811180 (Global Rank)

2. InvestingExpert(इन्वेस्टिंग एक्सपर्ट)

investing expert blog

InvestingExpert.in Blog के Founder (Rajan Dhawan) हैं। यह एक फाइनेंस इन्वेस्टिंग वाली ब्लॉग हैं जहाँ आपको IPOS Reviews, Stock Investment and Trading, Share Price Target और My Financial Plan जैसे टॉपिक पर लेटेस्ट और उपयोगी जानकारी मिलेंगे। इस ब्लॉग की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसमें आपको पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में बताया जाता हैं।

साथ ही साथ इनके इन्वेस्टिंग आइडिया टिप्स को पढ़ कर आप भी अपना खुद का इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हैं। इनके सभी इनफार्मेशन बहुत ही अच्छा होता हैं।

Founder/OwnerRajan Dhawan
Started in YearSeptember 2020
Topics CoveredIPOS,Share Price Target, Investment, Saving, etc.
Income SourceAffiliate Link, Sponsored

3. IndianMarketer(इंडियन मार्केटर)

IndianMarketer.in ब्लॉग के फाउंडर (N/A) हैं। इस ब्लॉग में आपको बिज़नेस आइडिया, ऑफलाइन मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़ी सवाल जबाब देखने को मिलेगा। इस ब्लॉग की एक खाश बात यह हैं की इनमे आपको ऑफलाइन मार्केटिंग करने की टिप्स मिलता हैं जिनसे आप अपना खुद का ऑफलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत कम ही जानकारियाँ देखने को मिलेगा जहाँ आपको ऑफलाइन मार्केटिंग करने की टिप्स दी जाती हो।

Founder/OwnerN/A
Started in Year2018
Topics CoveredBusiness Marketing, Offline Business, Online Business, Business Tips
Income SourceAdsense, Affiliate Link, Sponsored
Alexa Rank23,765(India)

4. InvestKare(इन्वेस्ट करे)

InvestKare.in एक बहुत ही अच्छा ब्लॉग हैं इनमे आप फाइनेंसियल टिप्स-ट्रिक्स के बारे में पढ़ सकते हैं। यह ब्लॉग बैंकिंग, बिज़नेस, डीलरशिप, इन्शुरन्स और एग्रीकल्चर जैसे टॉपिक पर पोस्ट शेयर करती हैं। जहाँ आपको लेटेस्ट और उपयोगी जानकारिया आसानी से मिल जाती हैं।

Founder/OwnerN/A
Started in YearN/A
Topics CoveredBusiness tips, Agriculture, Insurance, Banking
Income SourceAdsense, Sponsored
Alexa RankN/A

5. ShareMarketHindi(शेयर मार्केट हिंदी)

ShareMarkethindi.com ब्लॉग के Founder Deepak Kumar हैं। इनका वेबसाइट बनाने का Main उदेशय हैं Share Market के बारे में Basic से Advance लेवेल तक ज्यादा से ज्यादा जानकारिया शेयर करना। इस ब्लॉग में आप Share Market, Matual Found, Investment जैसे टॉपिक पर जानकारिया ले सकते हैं।

और Stock Market के बारे में आप आसान भाषा में सब कुछ बुल्कुल फ्री में सिख सकते हैं।

Founder/OwnerDeepak Kumar (Founder), Kishor Ramesh Rajguru (Co Founder)
Started in YearN/A
Topics CoveredShare Market, Matual Found, Investment, Saving Money
Income SourceAdsense, Sponsored
Alexa RankN/A

6. HomeLoanOnline (होम लोन ऑनलाइन)

Homeloanonline.in ये ब्लॉग एक माइक्रो निस ब्लॉग हैं। इस ब्लॉग पर एजुकेशन लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन और बहुत सारे लोन लेने की जानकारी शेयर किया जाता हैं। जो बहुत ही अच्छा हैं। यदि आप ऑनलाइन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं। इसे एक बार जरूर चेक करें।

Founder/OwnerRohit Taak
Started in YearJune 2021
Topics CoveredHome Loan, Business Loan, Personal Loan…
Income SourceAdsense
Alexa Rank513108

7. Loan Offer(लोन ऑफर)

Loanoffer.in Blog के Founder Star Gyan हैं। ये ब्लॉग एक माइक्रो निस ब्लॉग हैं। जहाँ पर पर्सनल लोन, होम लोन, क्रेडिट लोन आदि जैसे टॉपिक पर पोस्ट शेयर किया जाता। इस ब्लॉग में लोन देने वाली एंड्राइड ऐप्प के बारे में विस्तार से रिव्यु किया जाता हैं।

इस ब्लॉग की एक खाश बात यह हैं की इस ब्लॉग पर आप केवल लोन की जानकारिया आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Founder/OwnerStar Gyan
Started in Year2020
Topics CoveredLoan App Reviews, Personal Loan, Home Loan, Loan
Income SourceAdsense
Alexa RankN/A

8. My India Knowledge(माय इंडिया नॉलेज)

Myindiaknowledge.com ब्लॉग के फाउंडर GB हैं। यह ब्लॉग भी माइक्रो निस पर आधारित हैं। इनमे भी लोन की जानकारिया शेयर किया जाता हैं जिस प्रकार loanoffer ब्लॉग में किया जाता हैं। मानकर चलिए दोनों ब्लॉग सिमिलर ही हैं।

Founder/OwnerGB
Started in YearMay 2020
Topics CoveredLoan App Reviews, Personal Loan, Home Loan, Loan
Income SourceAdsense
Alexa RankN/A

9. Finance Guruji(फाइनेंस गुरूजी)

Financeguruji.in ब्लॉग के फाउंडर जीतेन्द्र शर्मा हैं। इस ब्लॉग में बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, लोन, म्युचुअल फंड्स जैसे टॉपिक पर लेटेस्ट और उपयोगी जानकारिया शेयर करते हैं।

जिनसे लोगो को बहुत ही हेल्प प्राप्त होता हैं। साथ ही साथ इनमे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जैसे टिप्स-ट्रिक्स की जानकारिया भी शेयर की जाती हैं।

Founder/OwnerJitender Sharma
Started in YearMarch 2019
Topics CoveredCredit Card, Banking, Loan
Income SourceAdsense
Alexa RankN/A

10. Ikamai(आइकामे)

Ikamain.in ब्लॉग के फाउंडर (N/A) हैं। यह ब्लॉग 5 वर्षो से सरकारी योजना, ऑनलाइन इनकम, बैंकिंग, निवेश, प्राद्योगिकी जैसे टॉपिक पर लेटेस्ट और उपयोगी जानकारिया प्रदान करते हैं।

इसके आलावा इस ब्लॉग पर निवेश और भावना को भी जागृत किया जाता हैं।

Founder/OwnerJitender Sharma
Started in YearOctober 2015
Topics CoveredMarketing, Earning Tips, Banking
Income SourceAdsense, Sponsored
Alexa Rank24505(India)

Finance Blog क्या हैं?

फाइनेंस ब्लॉग का मतलब होता हैं की एक ऐसा ब्लॉग जिस पर वित् से सबंधित जानकारिया शेयर की जाती हैं। यानि की उस ब्लॉग पर बैंकिंग, पैसा कैसे कमाए, पैसा को कैसे बचत करें, लोन कैसे ले और पैसा किस फंड में डाले की वह दोगुना बन जाये आदि जैसे टॉपिक शेयर की जाती हैं, फाइनेंस ब्लॉग कहलाता हैं।

जिस ब्लॉग पर Your Money Your Life से रिलेटेड जानकारिया बताई जाती हैं वह ब्लॉग फाइनेंस ब्लॉग के के अंतर्गत आता हैं।

फाइनेंस ब्लॉग के बहुत सारे माइक्रो निस हैं जिनके ऊपर एक ब्लॉग बनाया जा सकता हैं।

क्या फाइनेंस ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं?

हाँ, फाइनेंस ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता हैं। आपको बता दू की फाइनेंस ब्लॉग से आप जितना पैसा कमा सकते हैं उतना अन्य ब्लॉग से कभी नहीं कमा सकते हैं।

फाइनेंस की जानकारी हमारे जीवन का एक अहम् भाग बनता जा रहा हैं। इसलिए फाइनेंस के जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को देखे और पढ़ सकते हैं।