सभी बैंक के सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस | Saving Account में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

क्या आप बैंक के सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस के बारे में जानना चाहते हैं? यदि हाँ, तो इस लेख में मैं आपको Saving Account में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?, क्या मिनिमम बैलेंस से कम पैसा रहने पर चार्जेज लगता हैं या नहीं? और हमें अपने बैंक अकाउंट में हमेशा कितना बैलेंस को मेंटेन बनाये रखना चाहिए इन सभी सवालो का जबाब विस्तार से देने वाला हूँ।

ऐसे बहुत सारे बैंक हैं जिनमे मिनिमम बैलेंस को मेंटेन नहीं बनाये रखने पर हमारे अकाउंट से चार्जेज कटने लगता हैं। जिसके कारण हमें अपने बैंक अकाउंट में हमेशा मिनिमम बैलेंस को मेंटेन बनाये रखना पड़ता हैं।

किसी कारण वस यदि हम अपने अकाउंट से पुरे पैसे को निकाल देते हैं तो हमारा अकाउंट मायनस (ऋण) में चला जाता हैं जिसे हमें बहुत परेशानिया झेलनी पड़ती हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए मैं इस पोस्ट में सभी बैंक का मिनिमम बैलेंस लिस्ट तैयार किया हूँ, ताकि आगे से आप अपने बैंक खाता में बैलेंस को मेंटेन बना कर रख सके।

sabhi bank ka minimum balance
Minimum Balance

सभी बैंक के सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस, Minimum Balance in all Bank List (25 Bank)

यहा मैं सभी बैंक के Saving Account में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए? के बारे में बताया हूँ। यदि आप किसी खाश बैंक के मिनिमम बैलेंस जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए Table Of Content में जाकर डायरेक्ट जम्प कर सकते हैं।

1. एसबीआई बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में यदि आपका Basic Saving Account  हैं तो उनमे मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं हैं। इनके निम्न फीचर हैं :-

Features
Minimum Balance/AmountNill
Maximum Balance/amountNo upper limit
Available   All Branches

2. बैंक ऑफ़ इंडिया में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

पहले बैंक ऑफ़ इंडिया में मिनिमम बैलेंस ग्रामीण क्षेत्र में 1000 रुपया और शहरी क्षेत्र में 2000 रुपया था लेकिन अब इनको हटा दिया गया हैं। आप अपने हिसाब से पैसा रख सकते हैं।

Minimum Balance/AmountNill
Maximum Balance/amountNo upper limit

3. HDFC Bank में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए

यदि आपका खाता HDFC बैंक में हैं तो अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस शेष राशि बनाये रखना बहुत जरुरी हैं। मेट्रो और शहरी शाखाओं में 10,000 रूपये और ग्रामीण शाखाओं में 2,500 रूपये मिनिमम बनाये रखना जरुरी हैं।

Minimum Balance/Amount10,000 Rs. (मेट्रो/शहरी)
Minimum Balance/Amount2,500 Rs. (ग्रामीण)

4. ICICI बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

ICICI बैंक ने मेट्रो और शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए मिनिमम बैलेंस – 10,000 Rs. , अर्ध-शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए – 5,000 Rs. और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए 2,000 Rs. तक की रकम निर्धारित किये हैं।

यदि आप निर्धारित किये गए रकम से कम पैसा अपने बैंक में रखते हैं तो आपको चार्ज देना पड़ेगा।

Minimum Balance/Amount10,000 Rs. (मेट्रो/शहरी क्षेत्र)
Minimum Balance/Amount5,000 Rs. (अर्ध-शहरी क्षेत्र)
Minimum Balance/Amount2,000 Rs. (ग्रामीण क्षेत्र)

5. PNB बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में मिनिमम बैलेंस की सर्विस बहुत ही अच्छा हैं। इनमे ग्रामीण क्षेत्र में 500 रूपये और अन्य क्षेत्र में 1000 रुपया हैं।

Minimum Balance/Amount500 Rs. (ग्रामीण क्षेत्र)
Minimum Balance/Amount1000 Rs. (अन्य क्षेत्र)

इसी प्रकार सभी बैंको का लिस्ट आसानी से देख सकते हैं।

All Bank Minimum Balance 
बैंक का नाममिनिमम बैलेंस
6. Axis Bank0/10,000/25,000/1lakh Rs.
7. Bank Of Baroda0/5/1000 Rs.
8. Canara Bank1000 Rs.मेट्रो/शहरी क्षेत्र, 500 Rs. ग्रामीण क्षेत्र
9. Union Bank Of India1000Rs.मेट्रो/शहरी क्षेत्र,250 Rs. ग्रामीण क्षेत्र
10. IDBI Bank2,500 Rs/ 500 Rs.
11. Allahabad Bank1000 Rs.
12. Central Bank Of India50 Rs.
13. Syndicate Bank0/100/500/1000 Rs.
14. Indian Overseas Bank500/1000 Rs.
15. UCO Bank0/100/250/500/1000/1500 Rs.
16. Oriental Bank Of Commerce0/500/1000 Rs.
17. Indian Bank250/500/1000 Rs.
18. Corporation Bank0/250/500/2500/15K/100K Rs.
19. State Bank Of Hyderabad1000/2000/3000 Rs.
20. Andhra Bank150
21. Bank Of Maharashtra3 lakh/1 lakh Rs.
22. Vijaya Bank500/1000/2000 Rs.
23. Yes Bank0 Rs.
24. State Bank Of Patiala50,000 Rs.
25. United Bank Of India0/50/100/500 Rs.

जहाँ K = 1000 रुपया प्रदर्शित करता हैं।

और Row/ = ग्रामीण/अर्धशहरी/शहरी/मेट्रो क्षेत्र।

यदि इस पोस्ट से आपको कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। और आपका कोई भी सवाल हैं तो हमें कमेंट में जरूर पूछे।