घर बैठे SBI बैंक का मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? Update Mobile Number Online

आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास मोबाइल और बैंक अकाउंट होता ही है। चाहे वह SBI बैंक हो या कोई अन्य बैंक यदि  आपका भी  SBI Bank में खाता है और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो इस आर्टिकल में SBI बैंक का मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहा हूँ।

आप SBI इंटरनेट बैंकिंग की मदद से घर बैठे ही अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते है। यदि आप SBI इंटरनेट बैंकिंग क्या है? के बारे में नहीं जानते है तो सबसे पहले उनके बारे में जान कर ही इस प्रॉसेस को आगे फॉलो करें।

SBI बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

बैंक खाते से मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए सबसे पहले  अपने क्रोम ब्राउज़र में जाये और सर्च करे www.onlinesbi.com सबसे पहले आपको State Bank of India का रिजल्ट दिखेगा उस पर क्लिक करे। और आप इनके ऑफिसियल साइट पर पहुँच जायेगे।

यदि आपके पास नेट बैंकिंग है तो (Personal Banking) में Login पर क्लिक करे और अपने Username, Password से लॉगिन हो जाये। Successfully Login हो जाने के बाद नीचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करे।

  • Left Side में आपको एक Profile का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इनके बाद Personal Details / Mobile पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपसे एक Profile Password माँगा जायेगा प्रोफाइल पासवर्ड डाले और Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपको Display Name , Email Id , Mobile Number दिखाई देगा। ठीक मोबाइल नंबर के नीचे दो ऑप्शन दिया गया है।
  1. Change Mobile Number (Through Branch)
  2. Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Center)

अधिक समझ के लिए फोटो देखें

Change Mobile Number-Domestic only(Through OTP/ATM/Contact Center)

यहाँ आपलोग  घर बैठे SBI बैंक का मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? यानि की Change Mobile Number-Domestic only वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। क्योकि हमें बिना ब्रांच जाये मोबाइल नंबर को अपडेट करना हैं।

यहां आप तीन माध्यमों Through OTP , ATM  और Contact Center से मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते है।हमलोग यहाँ बारी-बारी से तीनों माध्यमों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Through OTP (By OTP on both the Mobile Number)

  1. Change Mobile Number-Domestic only वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अपना New Mobile नंबर डालें। और Submit पर क्लिक करें।
  3. अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा। (By OTP on both the Mobile Number) , (IRATA : Internet Banking Request Approval Through ATM)  और (Approval Through Contact Center) {स्टेप – 1 }
  4. सबसे पहले By OTP on both the Mobile Number वाले ऑप्शन को टिक कर प्रोसेस पर क्लिक करें।
  5. अब अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे जिनमे मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं।इनके बाद प्रॉसेस पर क्लिक करें।
  6. ATM कार्ड नंबर Choose करे और कन्फोर्मे पर क्लिक करें।
  7. अंत में आपसे डेबिट कार्ड की सभी डिटेल्स मांगा जायेगा। आपसे प्रूफ करने के लिए की ये प्रक्रिया आप ही कर रहे है या नहीं। कार्ड डिटेल्स सही से डालने के बाद प्रोसेस पर क्लिक करे।

Successfully प्रॉसेस हो जाने के बाद आपके दोनों Old Number और New Number पर एक एसबीआई बैंक के तरफ से मैसेज आएगा। उस मैसेज में

  • 8 Digit OTP और 13 Digit Referance Number दिया जायेगा उस दिए गए नंबर को 567676 पर 4 घंटों के अंदर Send करना हैं।
  • ACTIVATE <8 digit OTP value <13 digit reference number> to 567676 within 4 hrs.
  • ACTIVATE 12345678 UM12051500123.

ध्यान दे – आपके नए और पुराने दोनों नंबर पर मैसेज आएगा। उन मैसेज को दोनों नंबर से सेंड करें।

Through ATM (IRATA : Internet Banking Request Approval)

और आपका मोबाइल नंबर Successfully चेंज हो जायेगा। यदि इसी प्रक्रिया को करने में असफल हो जाते हैं तो इनके तीसरे प्रक्रिया को फॉलो करें।

Approval Through Contact Center

अपना अकाउंट नंबर , ATM कार्ड चुने और पिन समेत कार्ड की सभी डिटेल्स भरकर Proceed पर क्लिक करें।

सफलतापूर्वक वैलिडेट हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर एक रेफेरेंस नंबर आएगा उसे डिलीट न करें और न ही किसी के साथ शेयर करें। तीन दिनों के अंदर SBI ब्रांच आपसे कॉन्टैक्ट करेगा। अपनी जानकारी देने से पहले उस बैंक एजेंट से अपना रेफेरेंस नंबर पूछ ले उनके बाद ही अपना पूरा डिटेल्स शेयर करें।

आपकी पहचान प्रमाणित होने के बाद नया मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जायेगा। और इनसे जुड़ा एक मैसेज आपके नये मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा।

अंत में आपने क्या सीखा?

आज आपने SBI बैंक का मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? के पूरी जानकारी डिटेल्स से जानी। जो घर बैठे बहुत ही सिम्पल और सिक्योर प्रक्रिया से कर सकते हैं । ध्यान दे अपने बैंक का कोई भी डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें। अन्यथा आपका बहुत लॉस हो सकता हैं।

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो हमें कमेंट में अपनी राय जरूर दे। ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े।