क्या आपको पता हैं की आज के समय में घर बैठे ही ऑनलाइन लोन कुछ ही मिनटों में आसानी से ले सकते हैं। यदि नहीं तो आज मैं आपको ऑनलाइन लोन कैसे ले? , ऑनलाइन पर्सनल लोन क्या हैं? और घर बैठे ऑनलाइन लोन किस तरह से ले सकते हैं आदि जैसे सभी सवालों का जबाब विस्तार से देने जा रहा हूँ।
आज का समय इंटरनेट का समय हैं ऐसे में यदि आपको कभी भी लोन की जरूरत पड़े तब आपको ऑनलाइन लोन आसानी से मिल सकता हैं। बहुत सारी लोन देने वाली एप्प कंपनी हैं जो आपको कुछ ही मिनटों में लोन दे देती हैं। जैसे की Mi क्रेडिट एप्प कंपनी आपको कुछ ही मिनटों में लोन आपके बैंक अकाउंट में दे देती हैं।
पर्सनल लोन एक तरह का अनसेक्योर्ड लोन हैं जिनका उपयोग आप विभिन्न प्रकार के जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता हैं। जैसे की शादी, घर बनाना, उपचार में खर्च करना, यात्रा करना और अन्य फाइनेंसियल कामों में कर सकते हैं। तो चलिए ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाये, क्या हैं इनके ब्याज दरें के बारे में विस्तार से जानते हैं। पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।
Online Loan Apply |
Personal Loan क्या हैं?
पर्सनल लोन क्या हैं? – किसी भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था से लिया गया व्यक्तिगत ऋण पर्सनल लोन कहलाता हैं। यह एक Unsecured Loan हैं। जो की इनका बहुत ही High Interest Rates होता हैं। Unsecured लोन का मतलब कोई इनका सिक्योरिटी नहीं हैं। जैसे की होम लोन में घर गिरवी रखा जाता हैं, कार लोन में कार को लेकिन पर्सनल लोन में किसी भी चीज को गिरवी नहीं रखा जाता हैं। यही कारण हैं की पर्सनल लोन सबसे महँगा लोन होता हैं।
इस लोन में आपको क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर लोन दिया जाता हैं। क्योकि कोई भी सिक्योरिटी नहीं रखी जा रही हैं। इसलिए क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर लोन दिया जाता हैं। क्रेडिट हिस्ट्री का मतलब हैं की यदि आप Past में किसी भी तरह का लोन लिया हैं या कोई क्रेडिट कार्ड लिया हैं तो आपकी पेमेंट हिस्ट्री कैसी रही हैं। आपने समय के अनुसार पेमेंट किया हैं या नहीं आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं या नहीं इन सभी के Base पर लोन दिया जाता हैं।
पर्सनल लोन में आपको Instant Approvals मिलता हैं। यानि की आपने लोन के लिए जब अप्लाई किया ठीक उसके 30 मिनट के अंदर अप्रूवल मिल जाता हैं।
Loan Type | Min. Loan | Max. Loan | tenure |
---|---|---|---|
Personal Loan | Rs. 50,000 | Rs. 5 lakhs | 1-5 Years |
पर्सनल लोन का उपयोग कहा करना चाहिए
- Personal Loan का उपयोग आप अपने पर्सनल कामो में कर सकते हैं।
- पर्सनल लोन का उपयोग शिक्षा यानि की पढाई में कर सकते हैं।
- मेडिकल चिकित्सा उपचार में उपयोग कर सकते हैं।
- शादी-विवाह में पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।
- यात्रा के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
- और कोई फाइनेंसियल बिज़नेस के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
Personal Loan क्यों चुनना चाहिए?
जैसा की मैंने आपको बताया की पर्सनल लोन एक बहुत ही महँगा लोन हैं जिनका इंटरेस्ट रेट्स सभी लोन से अधिक होता हैं। फिर भी पर्सनल लोन क्यों लेना चाहिए ये सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा तो मैं आपको बता दू की पर्सनल लोन बहुत ही जल्द एप्रूव्ड हो जाता हैं और आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसा मिल जाता हैं। जो हमारे तत्काल कामों में बहुत मददगार साबित होता हैं।
लेकिन अन्य लोन जैसे की होम लोन, स्टूडेंट लोन, कार लोन आदि को एप्रूव्ड होने में बहुत दिन लग जाता हैं। कभी-कभी तो इनमे महीनों दिन से भी ज्यादा समय लग जाता हैं। पर्सनल लोन को ज्यादातर मुसीबत के समय में लेना अच्छा होता हैं।
Online Personal Loan लेने के लिए Document Required क्या हैं?
यदि आप ऑनलाइन पर्सनल लोन ले रहे हैं या कोई अन्य लोन तो उन सभी लोन में Same ही डॉक्यूमेंट रिक्वायर्ड होता हैं मैंने पहले ही अपने दूसरे पोस्ट Google Pay से लोन कैसे ले? में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता हैं। के बारे में विस्तार से बताया हूँ। सिर्फ थोड़ा सा अंतर होता हैं हर कंपनी अपने अनुसार डॉक्युमेंट की माँग करती हैं। तो चलिए इनके बारे में भी थोड़ा सा जान लेते हैं की क्या इनकी Document Required हैं।
- Loan Application Form और आपका फोटो
- आपका आइडेंटिटी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और Age प्रूफ
- लास्ट 6 Months Bank Statements
- Education Qualification Certificate
पर्सनल लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं?
- Repayment Capacity
- Minimum Income
- Customer Profile
- Customer Age
- Credit Score
- No. of Dependents
- Spouse’s Income
Spouse इनकम का मतलब होता हैं की आपके अलावा आपके फैमिली में और कौन-कौन पैसा कमाते हैं इनके इनकम को भी add कर के आपकी eligibility चेक किया जाता हैं।
ये सभी फैक्ट हैं पर्सनल लोन लेने के लिए अब हमलोग इनके Additional Charges क्या के बारे में कुछ जान लेते हैं।
पर्सनल लोन के लिए Additional Charges क्या हैं?
- Processing Fee : 1-2% Of Loan Amount + GST
- Pre-Payment & Foreclosure Charges
- Fixed Interest Rate
- GST applicable @18% on all Service Charges
ऑनलाइन लोन लेते समय किन बातो का ध्यान रखे
- Re-Payment Capacity के हिसाब से ही लोन लेना चाहिए। यदि आपकी कुल इनकम का 20% से कम EMI हैं तब ही लोन ले।
- अपने लोन EMI को समय पर पे करें।
- अपनी साझेदारी के साथ बैंक चुने।
- Processing Fee, interest Rate और डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़े और समझे।
- लोन लेने से पहले बैंक की Additional Charges देखे।
Personal Loan Online Apply कैसे करें?
आज के समय में पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान हो गया हैं। आप घर बैठे ही ऑनलाइन पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे लोन देने वाली कंपनी हैं जो मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन देती हैं।
मैंने Personal Loan Apply कैसे करें के बारे में बेहतरीन जानकारी दिया हूँ जो की मेरे प्रीवियस पोस्ट Salary Dost से पर्सनल लोन कैसे ले? और Kissht App से पर्सनल लोन कैसे ले ? हैं। यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो इसे जाकर पढ़े और मेरे बताये गए टिप्स को फॉलो करें।
FAQ
Q: Personal Loan कितना मिल सकता हैं?
Q: पर्सनल लोन कौन सी बैंक देती हैं?
Q: पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा?
Ans: पर्सनल लोन न चुकाने पर आपकी क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता हैं और आपके ऊपर कर्ज बढ़ जायेगा। जिनके कारण आप भविष्य में कभी भी लोन नहीं ले सकते हैं।