मोबाइल से लोन कैसे ले, 3 Best App जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए

क्या आप अपने मोबाइल से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? या फिर मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं? के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। यदि हाँ तो इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे 3 Best App के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की Instant Personal Loan देती है। ये एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर एवं 100% Safe और Secure हैं। जिनसे आप कभी भी छोटा अमाउंट लोन आसानी से ले सकते हैं।

दोस्तों यहाँ मैं आपको प्रतिदिन फाइनेंस से सबंधित जैसे की Personal Loan, Online Banking, Money Transaction, Google Pay, Paytm आदि पर नई-नई जानकारियाँ विस्तार से शेयर करता हूँ। आज मैं आपको मोबाइल से लोन कैसे ले? के बारे में फुल जानकारी बताने जा रहा हूँ। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

आपको बता दू की यदि पैसो की अधिक जरूरत हैं तब ही इस एप्प से लोन लीजिये। क्योकि ये एप्प Quick Personal Loan देती हैं। पर्सनल लोन का इंट्रेस्ट अन्य लोन से अधिक होता हैं।
Best 3 App Loan
3 Best App Loan

मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं?

आज मैं आपको अपने मोबाइल से लोन कैसे ले? के बारे में बताने जा रहा हूँ। मोबाइल से लोन लेना कोई बड़ी बात नहीं हैं। मार्केट में ऐसे बहुत सारी लोन देने वाली एप्लीकेशन और कंपनी हैं जहाँ से आप क्विक पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं। लेकिन इन सभी एप्लीकेशन में कौन सेफ और सिक्योर हैं,  किनसे लोन लेने पर कम इंट्रेस्ट रेट्स लगेगा इन सभी बातों का जानना बहुत जरुरी हैं।

इसलिए मैंने बहुत रिसर्च करने के बाद 3 Best App के बारे में बताने जा रहा हूँ। जो की कम इंटरेस्ट रेट्स के साथ एवं RBI द्वारा रजिस्टर हैं। इनसे लोन लेने में किसी भी तरह का परेशानी नहीं होगी। लोन लेने के लिए कुछ सिंपल स्टेप जिसे आपको फॉलो करना चाहिए :

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के PlayStore में जाये। 
  2. और Search करें ऑनलाइन पर्सनल लोन App 
  3. अब हमारे द्वारा बताये गए App को डाउनलोड करें। 

Personal Loan देने वाली 3 Best App

यदि आप ऑनलाइन मोबाइल से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह App आपके लिए बेहद जरुरी हैं।

  1. Mi Credit App ( एमआई क्रेडिट एप्प )
  2. Kissht App (किष्त एप्प )
  3. CreditBee Loan App (क्रेडिटबी लोन एप्प ) मोबाइल

यह एप्प भारत के टॉप पर्सनल लोन देने वाली एप्प में से एक हैं। इसको यूज़ करना बेहद आसान हैं। तो चलिए इस एप्प के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

1. Mi Credit App

Mi Credit एक बहुत ही पॉपुलर लोन प्रदान करने वाली एप्प कंपनी हैं जहाँ से आप बहुत जल्द क्विक लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह App भारत के सबसे बड़ा ब्रांड मोबाइल कंपनी Mi के द्वारा लॉन्च किया गया हैं। इस Mi Credit के माध्यम से आप Instantly लोन ले सकते हैं। बस अपना आईडी प्रूफ दे कर, एमआई क्रेडिट  से यदि आप लोन लेते हैं तो आपको अन्य लोन कंपनी के मुकाबले बहुत ही अच्छा रकम मिलेगा। जिस कारण आपको इस कंपनी से लोन अवश्य ही लेना चाहिए।

एमआई क्रेडिट से आप कम से कम 1000 रुपया और अधिक से अधिक 5 लाख तक आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। मैंने Mi Credit से लोन कैसे ले के बारे में फुल जानकारी दिया हु।

2. Kissht App

kissht एप्प भी बहुत पॉपुलर लोन देने वाली कंपनी में से एक हैं। इनमे आपको  कम से कम डॉक्यूमेंट पर लोन दिया जाता हैं। और किसी भी तरह की Sucurity या Guarantor देने की जरूरत नहीं हैं। Kissht App में कई प्रकार का पर्सनल लोन लेने का ऑप्शन हैं आप अपने अनुसार लोन का चयन कर सकते हैं।

Kissht एप्प में आपको कई प्रकार का लोन दिया जाता हैं। इनमे ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से भी कोई सामान को Buy कर सकते हैं और अपना EMI अगले महीने दे सकते हैं। इसमें आपको क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता हैं। जिनको आसानी से यूज़ कर सकते हैं। इनके बारे में पूरी जानकारी पाए

3. CreditBee App

CreditBee एप्प भी एक पॉपुलर लोन देने वाली कंपनी हैं। इनसे आप बस कुछ ही मिनटों में कम डॉक्यूमेंट के साथ लोन ले सकते हैं। इस App को Finnovation Tech Solution Pvt Ltd कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया हैं। साथ ही साथ ये कंपनी भारत के NBFC द्वारा एप्रूव्ड हैं तथा India RBI के गाइडलाइन्स के अनुसार काम करती हैं।

इस एप्प कंपनी से ऑनलाइन लोन लेना बहुत ही सिक्योर और सेफ हैं। यह पुरे भारत में लोन प्रोवाइड करता हैं। इनकी इंटरेस्ट ब्याज की बात कहे तो यह आपसे 36% तक सालाना ब्याज लेती हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा बताया गया एप्प  बिलकुल फ्री और सेफ काम करती हैं। इनसे आप कभी भी आसानी से लोन ले सकते हैं। यदि मेरे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आती हैं तो अपनी राय हमारे ब्लॉग के कमेंट में जरूर शेयर करें।