क्या आप Yono SBI App के बारे में जानना चाहते हैं या फिर Yono SBI क्या हैं? , यह कैसे काम करता हैं? , Yono App के क्या-क्या फीचर हैं? , इसको प्रयोग करना अच्छा हैं या नहीं आदि जैसे सभी सवालों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट में मैंने योनो एसबीआई एप्प से सबंधित सभी टॉपिक पर लेटेस्ट जानकारियाँ बताया हूँ ताकि किसी भी यूजर या पाठक को कोई परेशानी न हो। वह एक ही पोस्ट में सभी सवालों का जबाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Yono SBI की सहायता से आप अपने स्टेट बैंक की खाता की जानकारी आसानी से ऑनलाइन ले सकते हैं। इनमे Account Opening से लेकर पैसा ट्रान्सफर, योनो बिज़नेस तक की कई सारे काम ऑनलाइन कर सकते हैं। भारत के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India के द्वारा इस एप्प को लॉन्च किया गया हैं ताकि बैंक की वो सभी छोटे काम जो कोई भी खाताधारक आसानी से कर सकता हैं वो Yono App के द्वारा ही करें। उन्हें बैंक में बार-बार जाने की कोई जरूरत नहीं हैं।
आप अपने घर बैठे ही मोबाइल के जरिये इस एप्प को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। बस इसके लिए खाताधारक के पास Username और Password होना जरुरी हैं जो की Yono एप्प में आसानी से बनाया जा सकता हैं। तो चलिए जानते हैं Yono SBI क्या हैं? यह ऑनलाइन काम कैसे करता हैं?
Yono SBI क्या हैं?
Yono SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लॉन्च किया गया एक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन हैं। जहाँ आप बैंकिंग और लाइफ स्टाइल दोनों कर सकते हैं। इस एप्प में आप घर बैठे एसबीआई बैंक की सभी काम कर सकते हैं जो की बैंक शाखा में होता हैं। इनमे बैंकों से जुड़ी सभी लेन-देन कर सकते हैं जैसे की Cash Withdraw, Found ट्रांसफर, ऑनलाइन ओपनिंग खाता, चेक बुक अप्लाई, मिनी स्टेटमेंट और बहुत कुछ कार्य कर सकते हैं।
Yono App ऐसे बहुत सारे ईकॉमर्स साइट से साझेदारी किया हैं जहाँ से आप किसी भी तरह का शॉपिंग कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं और उनके बदले में कई % तक छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। जो की Yono SBI App का बहुत बड़ा फीचर हैं।
Yono App की क्या-क्या फीचर हैं?
योनो ऐप्प स्टेट बैंक की एक महत्वकांक्षी परियोजना हैं जहाँ से आप बिलकुल फ्री में इनके फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं जो की निम्न हैं :-
- सभी प्रकार की बैंकिंग लेन-देन
- बिना ATM Card के Cash Withdraw
- पैसा को Fixed Deposit करना
- ऑनलाइन बचत खाता खोलना
- ATM Card ब्लॉक, अप्लाई करना।
- आधार कार्ड सीड करना
- बैंक खाता से ईमेल, मोबाइल नंबर लिंक करना
- डीमेट खाता खोलना
- 50 से अधिक ईकॉमर्स साइट से सामान खरीदना
- एक ही योनो एप्प से 50 से अधिक ईकॉमर्स साइट को बिना डाउनलोड किये एक्सेस करना
- लोन के लिए अप्लाई करना
- 5 लाख तक का तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त करना
- इन्शुरन्स करना
- पासबुक अप्लाई करना
- मैचुअल फाउंड में निवेश और SIP करना
ऐसे बहुत सारे फीचर हैं जिनको बताने लगे तो यह लेख बहुत लम्बा हो सकता हैं। इसलिए इनके कुछ महत्वपूर्ण फीचर के बारे में ही बताया हूँ।
Yono App को कैसे इस्तेमाल करें?
योनो एसबीआई को इस्तेमाल करना बहुत ही साधारण काम हैं इसको इस्तेमाल करने के लिए बस आपके पास थोड़ा सा इंटरनेट और बैंकिंग के बारे में ज्ञान होना चाहिए। इसको उपयोग करने के लिए सबसे पहले
- Yono SBI App को PlaySore से डाउनलोड करें।
- डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें।
- अब अपनी Username और Password बनाये
- Password और Username से लॉगिन करें और अच्छे से इस्तेमाल करें।
Yono SBI का प्रयोग करना अच्छा हैं या नहीं
योनो एसबीआई को प्रयोग करना बहुत ही अच्छा काम हैं। यदि आपके पास SBI के अकाउंट हैं तब आपको Yono SBI को प्रयोग करना बहुत जरुरी हैं क्योकि ये हमारे कामों को बहुत ही आसान बना देता हैं। बैंक का कोई भी छोटा-बड़ा काम इस एप्प से कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में जाने के जरूरत नहीं हैं।
आपको बता दू की Yono APP भारत के पूर्व वित् मंत्री अरुण जेटली जी ने 24 नवंबर 2017 को स्टेट बैंक के के माध्यम से लॉन्च कराये थे। जो की भारत की सबसे पड़े बैंक हैं। यह बैंक 100% Secure और Safe हैं। आपके बैंक, बैलेंस हर तरीके से सेफ हैं। इसलिए इसको मैं भी इस्तेमाल करता हूँ और आप भी कर सकते हैं।
इस लेख में बस इतना ही यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर कीजिए। और अपनी राय हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करे आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
FAQ : Yono SBI क्या हैं? योनो एसबीआई ऑनलाइन काम कैसे करता हैं?
Q: Yono का Full Form क्या होता हैं?
Ans: Yono का फुल फॉर्म You Only Need One होता हैं।
Q: एसबीआई बैंक का सबसे अच्छा ऐप्प कौन हैं?
Ans: SBI Bank का सबसे अच्छा ऐप्प Yono SBI, और Yono Lite SBI हैं।
Q: क्या एसबीआई बैंक की Yono App बैंकिंग व्यवहार के लिए सही और सुरक्षित हैं?
Ans: हाँ, Yono App बैंकिंग व्यवहार के लिए 100% सही और सुरक्षित हैं। इनका इस्तेमाल आज से ही आप शुरू कर सकते हैं। क्योकि यह भारत के सबसे बड़े बैंक द्वारा लॉन्च किया गया App हैं।