हेल्लो, यदि आप भी अपने Saving Account को Online Net Banking में Activate कराना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।
यदि आपने पहले कभी भी Net Banking एक्टिव नहीं किया है तो थोड़ा सा भी घबड़ाने की जरूरत नहीं है। ये बहुत ही सरल और सिक्योर प्रक्रिया है। यहाँ मैं एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? के प्रक्रिया बताने जा रहा हूँ।
SBI Net Banking Activate कराने के लिए Requirement :
- आपके बैंक खाते से Mobile Number Link होना चाहिए।
- आपके पास ATM यानि डेबिट कार्ड होना चाहिए और इनका PIN आपको याद होना चाहिए।
- और Account का पासबुक होना जरुरी है।
मैंने इस पोस्ट में बहुत ही बारीकी से समझाने का प्रयास किया हूँ ताकि किसी को परेशानी न हो, तो चलिए घर बैठे Net Banking को एक्टिवेट करते है।
नेट बैंकिंग क्या है? | What is Net Banking
नेट बैंकिंग Bank के द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिये बैंक के कस्टमर अपने घर बैठे ही इंटरनेट की सहायता से अपने बैंक अकाउंट की सभी डिटेल्स को आसानी से कभी भी, कहीं भी Access कर पाते है। इसी प्रक्रिया को नेट बैंकिंग कहते है।
आने वाले कुछ समय में इनका उपयोग बहुत तेजी से किया जायेगा क्योंकि इनके इस्तेमाल से समय की बहुत बचत होती है। किसी एक स्थान से एक्सेस कर सकते है। बैंक में जाकर लाइन नहीं लगना पड़ता है। पैसा ट्रांसफर से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक का कार्य खुद से कर सकते है। किस और की अब जरूरत नहीं है।
एक बात में कहे तो बैंक का सभी कार्य अब खुद कर सकते है बस इनके लिए कुछ ज्ञान होना जरूरी है। तो चलिए अब स्टेट बैंक का नेट बैंकिंग चालू करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते है।
SBI Net Banking Activate कैसे करें?
स्टेट बैंक ( SBI ) का नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर जाना है। या निचे बताये गए टिप्स को फॉलो करें।
Step – 1
- Google Chrome में जाये और टाइप करें – Online SBI सबसे पहले जो रिजल्ट आएगा उसे क्लिक करें।
- SBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद PERSONAL BANKING के नीच New User Registration पर क्लिक करें। यदि आप मोबाइल से कर रहे हो तो आपको सिर्फ एक गोलाकार आदमी का आइकॉन दिखाई देगा।
- New User Registration पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उनमे Next पर क्लिक करें।
Step – 2
स्टेप -1 को पूरा करने के बाद अब आपको स्टेप -2 में बैंक के सभी डिटेल्स भरना होगा। निचे बताये गए टिप्स को फॉलो करें।
- अपना बैंक का Account Number डाले।
- CIF Number डाले।
- अपने बैंक का Branch Code डाले। ( IFSC Code का अंतिम पाँच अंक )
- Select Country में India को चुने।
- आपके बैंक से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे डाले।
- Facility Required में Full Transaction Rights को चुने।
- दिए गए text नंबर को एंटर करें।
- भरे हूँ फॉर्म को ध्यान से एक बार देख ले इनके बाद Submit पर क्लिक करें।
Submit पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ,उसे डाल कर कन्फर्म पर क्लिक करे। कन्फर्म हो जाने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिनमे दो ऑप्शन दिए रहेंगे।
- I have my ATM card (Online registration without branch visite)
- I do not have my ATM card (Activation by branch only)
आपको पहले वाले ऑप्शन I have my ATM card को चुनना है। इनके बाद Submit पर क्लिक करें। क्योकि हमें बिना branch visite किये घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Net Banking Activate करना हैं।
यदि आप दूसरे ऑप्शन I do not have my ATM card को चुनते है तो घर बैठे नेट बैंकिंग एक्टिवेट नहीं कर सकते है। हमें नेट बैंकिंग एक्टिवेशन फॉर्म को लेकर बैंक जाना पड़ेगा तब जाकर ऑनलाइन नेट बैंकिंग एक्टिव होगा।
Step -3
जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है इसके बाद SBI बैंक आपको SMS के जरिये temporary Username देगा जो की अस्थायी होता हैं। इनके बाद एक नया पेज ओपन होगा उनमे आपको अपना Internet Banking का पासवर्ड बनाना हैं। एक Strong Password क्रिएट करें। और सबमिट पर क्लिक कर दे बस क्या आपका Net Banking बनकर तैयार हो गया हैं।
Temporary Username और Password के साथ पुनः SBI होम पेज में जाये और लॉगिन करें।
ध्यान दे : – लॉगिन होने के तुरंत बाद अपना temporary पासवर्ड को Change कर ले। और इसे किसी के साथ शेयर न करें। और घर बैठे नेट बैंकिंग का मजा ले।
SBI Net Banking Activation Charge
एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेशन में कोई चार्ज नहीं लगता हैं। SBI बैंक अपने ग्राहक को नेट बैंकिंग मिलकुल फ्री में एक्सेस करने की प्रमिशन देता हैं।
लेकिन यदि आपका Monthly avg. Balance 1000Rs. से ज्यादा और 25000Rs. से कम रहता है तब आप 40 financila transaction बिलकुल फ्री कर सकते है। इनके बाद आपको चार्ज देना होगा।
अंत में आपने क्या जाना
इस पोस्ट में आपने एसबीआई में नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? के बारे में पूरा डिटेल्स से जानकारी पाया। ऐसी ही Net Banking , Online Transaction (Finance ) से सबंधित सवालों के लिए हमारे ब्लॉग पर visite करें।
यदि इस जानकारी से आपको कुछ हेल्प मिला होगा तो हमें कमेंट में अपनी राय जरूर दे।