क्या आप अपने PhonePe Wallet से पैसा निकालना चाहते हैं लेकिन यह पैसा आपके बैंक अकाउंट में विथड्रॉ नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे बहुत से लोगों का सवाल होता हैं की फ़ोनपे वॉलेट से पैसा किस तरह निकाले लेकिन इनका जबाब उतना आसान नहीं हैं। क्योंकि कोई भी डायरेक्ट विकल्प ही मौजूद नहीं हैं जिनके द्वारा Bank Account में पैसा Withdraw किया जा सके। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं आज इसी विषय के बारे में विस्तार से जानेगे।
जैसा की आप सभी को पता ही होगा PhonePe Wallet में पैसा को जमा (Deposit) करना बहुत ही आसान हैं लेकिन इसे निकालना उतना ही मुश्किल। मगर आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप अपने पैसे को निकाल सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।
PhonePe Wallet से पैसा कैसे निकाले? बेस्ट तरीका
यहाँ मैं आपको PhonePe Wallet से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के 2 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनसे आप अपने पैसे को खाता में निकाल सकते हैं। बस इसके लिए निचे बताये गए तरीका को ध्यान से अप्लाई कीजिये।
बैंक खाते में पैसा निकालने के पहला तरीका
स्टेप 1 :- सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App को खोलना होगा। उसके बाद निचे की ओर स्क्रॉल करते हूँ। Investments सेक्सशन पर जाये।
स्टेप 2 :- अब Gold पर क्लिक कर उसे ओपन कीजिये।
स्टेप 3 :- अब आपको Buy Gold पर क्लिक करना हैं। MMTC-PAMP गोल्ड को ही ख़रीदे। जैसे की निचे फोटो में दिखाया गया हैं।
स्टेप 4 :- अगले चरण में आपको गोल्ड खरीदने के लिए पैसा डालिये जितना आपके वॉलेट में हैं। और Buy Now पर क्लिक कर आगे बढे।
स्टेप 5 :- अंतिम चरण में आपको पेमेंट करने के लिए PhonePe Wallet को टिक करें और Buy पर ओके करें। अब आपका गोल्ड ख़रीदा गया हैं।
अब इस ख़रीदे हूँ गोल्ड को आप 24 घंटों के बाद अपने बैंक अकाउंट में सेल कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपसे 3% का GST चार्ज देना होता हैं।
PhonePe Wallet से पैसा निकाले का दूसरा तरीका
यदि आपको पहले तरीका में किसी भी तरह का कोई परेशानी हो रही हैं और आप गोल्ड नहीं खरीद पा रहे हैं तो तब इस दूसरे तरीक़े का इस्तेमाल करें।
स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको किसी नजदीकी रिटेलर या वैसे दुकान पर जाये जहाँ ऑनलाइन पेमेंट लेन-देन की प्रक्रिया होती हैं। और जिसके पास PhonePe Business अकाउंट हो।
स्टेप 2 :- अब दुकानदार से अपनी समस्या बताये की आप उनके बैंक अकाउंट में निम्नलिखित पैसे ट्रान्सफर करने वाले हैं। और बदले में उनसे पैसे ले लीजिये।
स्टेप 3 :- अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्यों? तो बता दूँ ऐसा इसलिए की PhonePe Business अकाउंट में पैसा भेजने पर आपके वॉलेट के सभी पैसा डायरेक्ट उनके बैंक में आसानी से चला जाता हैं। और किसी भी तरह की कोई चार्ज भी नहीं देना होता हैं।
PhonePe Wallet को कहाँ-कहाँ प्रयोग कर सकते हैं और फायदे?
फोनपे वॉलेट को आप बहुत तरह के ट्रांसेक्शन में कर सकते हैं। और अपनी बैलेंस को सिक्योर और सुरक्षित बना सकते हैं। फोनपे वॉलेट को निम्न जगह प्रयोग कर सकते हैं।
- किसी भी तरह ऑनलाइन शॉपिंग में फ़ोनपे वॉलेट का प्रयोग किया जा सकता हैं।
- Refer & Earn से कमाए हूँ पैसे को वॉलेट में इकठा कर सकते हैं।
- मोबाइल रिचार्ज, मर्चेंट ट्रांजक्शन आदि में प्रयोग किया जा सकता हैं।
- इनमे ऑटो टॉप अप की सुविधा चालू कर सकते हैं।
PhonePe Wallet से जुड़ी FAQs?
फ़ोन पे वॉलेट क्या हैं?
फ़ोन पे वॉलेट PhonePe कंपनी द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा वॉलेट हैं जिसमे अपने बैंक अकाउंट से पैसा Add कर किसी भी तरह के ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, मर्चेंट जैसे कामो को आसानी से कर सकते हैं। साथ ही एक नया फीचर लॉन्च हुआ हैं जिनमे फोनपे यूजर्स यूपीआई ई-मैंडेट्स सेट करने की अनुमति देकर ऑटो टॉप-अप की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
PhonePe App में एक बार में कितने पैसे ट्रान्सफर किया जा सकता हैं?
यदि आप फ़ोनपे से पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो 24 घंटों के अंदर अधिकतम 1 लाख रुपया ही ट्रान्सफर कर सकते हैं। यानि की एक दिन में Phone Pe Upi Transaction Limit – 1 लाख रुपया हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ PhonePe Wallet से पैसा कैसे निकाले यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें और निचे अपना कमेंट जरूर लिखे।