SBI ATM पिन भूल गए तो क्या करें? 4 Simple Steps

आज मैं आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि SBI का एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करना चाहिए इनके बारे में 4 Simple Steps बताने जा रहा हूँ जिनके मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपने बैंक का ATM PIN बिना किसी समस्या के बना सकते हैं।

यहाँ जो मैं तरीका बतायूँगा उस तरीका को यदि आप ध्यान से फॉलो करते हैं तो आपके एटीएम पिन रिसेट करने यानि नया बनाने में किसी भी तरह की दिकत नहीं होगा। बस आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना हैं। और बताये गए तरीक़ा को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना हैं। तो चलिए जानते हैं।

एसबीआई बैंक का एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करें?

यहाँ मैंने एटीएम पिन बनाने के 4 सिंपल तरीका को विस्तार से बताया हूँ। इनमें से किसी एक तरीका के द्वारा जो आपको सबसे आसान लगे उसे फॉलो कर अपना पिन रिसेट कर नया बना सकते हैं।

  • बैंक के हेल्पलाइन नंबर के द्वारा : आप एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा हेल्पलाइन पर संपर्क करके भी अपना पिन रीसेट करवा सकते हैं।
  • ऑनलाइन वेबसाइट या एप्प के द्वारा : इनमें आप अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन खुद से एटीएम पिन बना सकते हैं।
  • ATM Machine के द्वारा : इसमें आप अपने नजदीकी बैंक के एटीएम मशीन में जाकर नया पिन बना सकते हैं।
  • एसबीआई बैंक शाखा में जाकर : आप अपने ब्राँच में जाकर फॉर्म के द्वारा पिन रिसेट करवा सकते हैं।

1. बैंक के हेल्पलाइन नंबर के द्वारा एटीएम पिन बनाये?

सबसे पहले आपको दिए गए नंबर 1800 425 3800 या 1800 11 2211 पर अपने मोबाइल के द्वारा कॉल करना हैं। यह नंबर बिलकुल फ्री हैं। साथ ही दिन के 24 घंटे सेवा उपलब्ध हैं। आप कभी भी कस्टमर केयर से अपनी एटीएम पिन बदलने की Request कर सकते हैं।

ATM TollFree Number1800 425 3800, 1800 11 2211,
SBI Enquiry Number1800 1234, 080-26599990

यदि आपको संपर्क करने में परेशानी हो रही हैं तो निचे दिए स्टेप्स को अपनाये।

  • दिए गए हेल्पलाइन नंबर के द्वारा अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करें। और अपनी बैंक खाता एवंम व्यक्तिगत विवरण प्रदान करें। जैसे की खाता नंबर, पैन कार्ड नंबर, और अन्य आवश्यक जानकारी।
  • आपको पहचान करने के लिए आपसे कुछ जानकारी पूछी जा सकती हैं उसे बता सकते हैं।
  • बैंक हेल्पलाइन पर आपकी जानकारी की पुष्टि करने के बाद, वे आपके खाते के लिए एक नया एटीएम पिन जेनरेट करेंगे और उसे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजेंगे या आपको एक विशेष कोड प्रदान करेंगे।
  • आप एटीएम पिन को अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर बदल सकते हैं। आपको एटीएम मशीन में एक पिन बदलने के लिए नए पिन को डालने की आवश्यकता होगी और फिर से नए पिन की पुष्टि करने के लिए उसे फिर से दर्ज करें।

ध्यान दीजिये : बैंक अधिकारी आपसे कभी भी OTP, CVV, ATM PIN और CARD NUMBER नहीं मांगते हैं। ऐसी जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक विशेष कोड प्रदान होगा। उस कोड को लेकर एटीएम मशीन में जाये और अपना पिन रिसेट कर नया बना सकते हैं। यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग सेवा हैं तो इसी काम को आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन वेबसाइट या एप्प के द्वारा भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : PNB बैंक का एटीएम पिन भूल गए तो क्या करें?

तो चलिए ऑनलाइन वेबसाइट या एप्प के द्वारा पिन कैसे बनाये के बारे में जानते हैं।

2. ऑनलाइन वेबसाइट या एप्प के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाये?

यदि आपको पहले स्टेप्स के द्वारा एसबीआई पिन बदलने में दिकत हो रही हैं तो आप इस स्टेप्स ऑनलाइन वेबसाइट या एप्प के माध्यम से बदल सकते हैं।

सबसे पहले आपको SBI बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट या एप्प में जाकर अपने यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन हो जाना हैं। लॉगिन होने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • Steps – 1 SBI के ऑफिसियल वेबसाइट को खोले : एसबीआई के एटीएम पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवश्यक है। इसके लिए आपको गूगल सर्च बॉक्स में www.onlinesbi.com टाइप करके सर्च करना होगा या आप डायरेक्ट लिंक का उपयोग कर सीधे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • Steps – 2 ऑनलाइन बैंक में लॉगिन : एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर दिए गए “लॉगिन” बटन को चुनें। फिर अपने इंटरनेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें। अगले स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा कोड को भरें। सभी विवरणों को भरने के बाद “लॉगिन” बटन को सेलेक्ट करें।
  • Steps – 3 ओटीपी कोड वेरीफाई : स्टेट बैंक ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन होने के लिए ओटीपी कोड के द्वारा वेरीफाई करने की व्यवस्था की है। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी कोड निर्धारित बॉक्स में भरें और फिर “सबमिट” बटन दबाएं।
  • Steps – 4 ATM Card Services विकल्प को चुनें : जब आपका लॉगिन ओटीपी कोड वेरीफाई हो जायेगा, तो आपके इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ अलग-अलग बैंकिंग सेवाओं के विकल्प उपलब्ध होंगे। हमें अपना एटीएम पिन जनरेट करने के लिए e-Services विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद ATM Card Services विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • Steps – 5 ATM Pin Generation विकल्प को चुनें : ATM Card Services में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। एटीएम का पिन कोड जनरेट करने के लिए आपको इसमें ATM Pin Generation विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
  • Steps – 6 सत्यापन का विकल्प सेलेक्ट करें : आगे बढ़ने से पहले आपको सत्यापन करना होगा। ये भी सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जाता है। इसके लिए ओटीपी एवं प्रोफाइल पासवर्ड का दो विकल्प मिलेंगे। आप अपने अनुसार कोई भी विकल्प सेलेक्ट करके सत्यापित कर सकते है। जैसे पहले विकल्प “Using One Time Password” को चुनें।

Authors Openion

दोस्तों यहाँ मैंने आपको एसबीआई बैंक का एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करें? से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताया हूँ यदि आपको किसी भी तरह की समस्या हैं तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं।

और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

क्या कोई मेरे एटीएम कार्ड को बिना पिन के इस्तेमाल कर सकता है?

नहीं, कोई भी व्यक्ति आपके एटीएम कार्ड को बिना पिन के इस्तेमाल नहीं कर सकता हैं। एटीएम कार्ड का प्रयोग करने के लिए, पिन को डालने के लिए आवश्यक होता हैं। तब ही पैसा निकलेगा।

एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करें?

नहीं, अन्य व्यक्ति आपके एटीएम कार्ड को पिआप अपने बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत फोन नंबर के द्वारा एसएमएस भेजकर एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप एटीएम मशीन में जाकर नया एटीएम कार्ड पिन नंबर बना सकते हैं। के बिना इस्तेमाल नहीं कर सकता। एटीएम कार्ड का उपयोग करने के लिए, पिन को डालना आवश्यक होता है। पिन न होने से एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकता।