क्या आप Airtel Payment Bank में Saving अकाउंट खोलना चाहते हैं यदि हाँ तो यह पोस्ट आपको अकाउंट खोलने में बहुत मदद करेगा। अकाउंट खोलने के फायदे क्या हैं, कितने उम्र के लोग एयरटेल पेमेंट बैंक को खोल सकते हैं इनकी डॉक्युमेंट रिक्वायर्ड क्या हैं? इन सभी टॉपिक के बारे में मैंने बहुत ही विस्तार से जानकारी दिया हूँ।
क्योंकि बैंक अकाउंट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग हैं यदि इनके बारे में अच्छे से जानकारी न होने पर हमें बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं। जानिए एयरटेल में अकाउंट खोलने के फायदे एवं प्रक्रिया पाइये 960 रुपया कैशबैक
इसलिए आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खोल रहे हैं चाहे वह ऑनलाइन प्रक्रिया हो या ऑफलाइन तो अकाउंट खोलने से पहले उनके बारे में सभी जानकारिया अच्छे से पढ़ ले तब ही अकाउंट खोले। आज मैं आपको घर बैठे कुछ ही मिनटों में एक सेविंग अकाउंट (बचत खाता) खोलने के बारे में बतायूँगा जो की बिना किसी चार्ज के बिलकुल फ्री में खुलता हैं।
आपको बैंक शाखा में जाने की कोई जरूरत नहीं हैं अपने मोबाइल से ही एक अच्छा अकाउंट खोल सकते हैं और अपना पैसा जमा कर सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में Step By Step जानते हैं। पूरी जानकारी पाने के लिए अंत तक जरूर पढ़े :-
Airtel Payment Bank क्या हैं?
एयरटेल पेमेंट बैंक एक तरह का डिजिटल पेमेंट बैंक हैं। यह अन्य बैंक की तरह ही ऑनलाइन काम करता हैं इस एयरटेल पेमेंट बैंक को वही लोग प्रयोग कर सकते हैं जिनके पास एयरटेल का एक सिम कार्ड हैं। यानि की यह सिर्फ एयरटेल यूजर के लिए ही उपलब्ध हैं। यह बैंक Pay To Contact का सर्विस देता हैं जिसका मतलब होता हैं की आप किसी को अपने Contact List के नंबर से ही पैसा भेज सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक नंबर की कोई जरूरत नहीं हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक को आप घर बैठे ही ओपन कर सकते हैं। इसको ओपन करना बहुत आसान हैं ऐसे भी मैं आपको बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें के बारे में आगे फुल जानकारी दुगा। एयरटेल पेमेंट बैंक को आप 100% सिक्योरिटी के साथ प्रयोग कर सकते हैं।
यदि आपके पास इंटरनेट नहीं हैं तब भी आप एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से किसी को पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, बैलेंस चेक और बिल पेमेंट जैसे काम ऑफलाइन भी कर सकते हैं। लेकिन ये सभी सुविधा अन्य बैंको में न के बराबर हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक के कुछ मुख्य जानकारी
आपको बता दू की एयरटेल पेमेंट बैंक बहुत ही अच्छा सर्विस देता हैं जिसे खाताधारक या यूजर को किसी भी तरह का दिकत नहीं होती हैं। इनका मुख्य जानकारी इस प्रकार हैं :-
- एयरटेल की सर्विस रिटेलर आपके गाँव या आपके आस-पास नजदीकी एरिया में आसानी से मिल जाते हैं।
- यदि आपको बैंक अकाउंट खोलने में कोई दिकत हो रही हैं तो अपनी नजदीकी एयरटेल रिटेलर से संपर्क कर सकते हैं।
- आप आधार और फिगरप्रिंट के माध्यम से अकाउंट खोल सकते हैं।
- वीडियो KYC के द्वारा भी अकाउंट खोल सकते हैं।
- यदि आपके पास स्मार्टफोन हैं तो आप एयरटेल मनी ऐप्प के जरिये अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक खोलने के फायदे (Benefit)
आपने अभी तक एयरटेल पेमेंट बैंक नहीं खोले हैं तो आज ही अपना Airtel Payment Bank Open करें क्योकि अकाउंट खोलने के बहुत सारे फायदे आपको मिलने वाले हैं जो इस प्रकार हैं :-
- एयरटेल बैंक में आप फ्री अकाउंट घर बैठे खोल सकते हैं।
- इस अकाउंट में आपको 6% इंट्रेस्ट Per annum मिलता हैं।
- Safe तरीके से अपना पैसा किसी को पे कर सकते हैं।
- Annual Benefits upto 960 रुपया और बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग पर अधिक छूट पा सकते हैं।
- Flexi Account Limits मिलती हैं।
- ऑफलाइन रिचार्ज, पैसा ट्रान्सफर आसानी से कर सकते हैं।
- इंस्टेंट बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- 24×7 कस्टमर सपोर्ट मिलता हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों।
- एयरटेल पेमेंट अकाउंट खोलने पर आपको हर साल भर में 960 रुपया कैशबैक प्राप्त होता हैं।
- हर महीने कम से कम 10 रूपये का कैशबैक मिलता हैं।
- Airtel Payment Bank के खाते से 1000 रुपया के शॉपिंग करने पर आपको 40 रुपया का कैशबैक मिलता हैं।
Airtel Payment Bank खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?
किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पड़ा फैक्टर डॉक्यूमेंट होता हैं यदि आपके पास डॉक्यूमेंट नहीं हैं तब आप किसी भी बैंक में खाता नहीं खोलवा सकते हैं। क्योकि डॉक्यूमेंट आपका एक पहचान होता हैं की आप किस देश के नागरिक हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक में भी अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट जरुरी हैं। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट की माँग नहीं होती हैं।
इनमे कुछ ही डॉक्यूमेंट से आपका अकाउंट खुल जाता हैं जो निम्न हैं :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
यदि ये दो चीज हैं तब आपका अकाउंट आसानी से खुल सकता हैं। लेकिन एक बात का ध्यान दे आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी हैं।
एयरटेल बैंक में खाता खोलने के लिए उम्र (Age) क्या होनी चाहिए?
एयरटेल बैंक में खाता खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए। तब ही आप एयरटेल पेमेंट बैंक खोल सकते हैं। यदि आपका उम्र 18 साल से कम हैं तब आपका खाता नहीं खोला जा सकता हैं। यदि आप ऑनलाइन कोई भी काम करते हैं तब उनमे 18 साल का ही उम्र माँगा जाता हैं।
क्योंकि 18 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति का दिमाग इतना विकसित नहीं हो पता हैं की वह अपने बैंक अकाउंट को अच्छे से एक्सेस कर पाए। यदि थोड़ा सा भी दिकत हुआ तो आपका बैंक अकाउंट के बैलेंस से फ्रॉड किया जा सकता हैं।
इसी को ध्यान में रखते हूँ भारतीय एयरटेल कंपनी आपकी उम्र 18 साल मांगती हैं साथ ही 18 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति को पढ़ाई करने का भी समय होता हैं।
Dormant Airtel Account, Wallet को ठीक कैसे करें?
क्या आपका एयरटेल अकाउंट या वॉलेट डॉर्मेंट (Dormant) हो गया हैं। यदि हाँ तो इस तरीके से करे ठीक जो की मैं आपको नीचे बतायूँगा। डॉर्मेंट अकाउंट को ठीक करने से पहले यह जान लेते हैं की आखिर यह डॉर्मेंट किस कारण से हो जाता हैं।
यदि आप अपने एयरटेल वॉलेट में बहुत दिनों से कोई भी ट्रांसक्शन, लेन-देन की प्रक्रिया नहीं करते हैं तब आपका अकाउंट या वॉलेट डॉर्मेंट में चला जाता हैं। अकाउंट डॉर्मेंट होने से पहले एयरटेल कंपनी से आपको मैसेज भी किया जाता हैं की “आप अपने वॉलेट का इस्तेमाल बहुत दिनों से नहीं कर रहे हैं कृपया इसे इस्तेमाल करे” लेकिन उस मैसेज को हमलोग अनदेखा कर देते हैं। जिसका रिजल्ट हमें बाद में भुगतना पड़ता हैं। तो चलिए जानते हैं Dormant अकाउंट को ठीक कैसे करें।
- सबसे पहले आप अपने एयरटेल ऐप्प को ओपन करें।
- अब आपको Banking सेक्शन में जाना हैं।
- बैंकिंग सेक्शन में जाने के बाद रिचार्ज पर क्लिक करें।
- अब आपको Kyc Status Pending का मैसेज शो होगा और Complete KYC पर Ok करें। और अपनी KYC को पूरा करे।
KYC को पूरा करने के लिए वही प्रक्रिया अपनाना होगा जो Airtel Payment Bank में Account खोलने के लिए होता हैं। तो चलिए अकाउंट ओपन करते हैं।
Airtel Payment Bank में Account कैसे खोलें?(Full KYC)
यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो हमारे बताय गए तरीकों को फॉलो करें।
Step-1
- सबसे पहले Google PlayStore से My Airtel App को डाउनलोड करें। यदि आप पहले से डाउनलोड कर लिए हैं तो Step-2 को फॉलो करें।
- अब Airtel App को ओपन करें और अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन हो जाइये।
Step-2
- LogIn हो जाने के बाद आपका एयरटेल ऐप्प खुल जायेगा।
- अब आपको नीचे Banking के सेक्शन पर टच करें या Ok करें।
- बैंकिंग में जाने के बाद Recharge पर क्लिक करें। जैसे फोटो में दिखाया गया हैं।
Step-3 रिचार्ज पर क्लिक करते ही आपके पास एक नया पेज ओपन होगा जिसमे KYC Status Pending लिखा होगा। KYC को पूरा करने के लिए Complete KYC पर क्लिक करें। या इमेज को देखे
Step-4
अब Get Started को ओके करे और अगला चरण को पूरा करें। अब आपके पास एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Document Submission करना हैं यानि की अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड आपको डालना हैं। पैन कार्ड, आधार कार्ड सही से डाल देने के बाद गोले को टिक करें और Next बटन को Ok कर आगे पढ़े।
Step-5
- अगले पेज में अपना सभी पर्सनल डिटेल्स भरे।
- अब अपना Nominee डिटेल्स भरे या इसको स्किप भी कर सकते हैं। Do it later बटन से
- सभी डिटेल्स भर देने के बाद अब आपको वीडियो KYC के लिए तैयार हो जाना हैं।
- Video KYC के लिए Schedule Now को Ok करें।
Step-6
अंतिम चरण में एयरटेल पेमेंट बैंक एजेंट से वीडियो कॉल कनेक्ट हो जायेगा। अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लेकर तैयार रहिये। वीडियो kyc में आपसे पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाने को कहा जायेगा उसे दिखाए और अपना KYC Complete करें।
Airtel Payment Bank में पैसा कैसे Add करें? Add Money Airtel Saving Account
एयरटेल पेमेंट बैंक या वॉलेट में पैसा Add करने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड, ATM कार्ड, UPI और बैंक के मदद से कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एयरटेल ऐप्प को ओपन करना हैं और बैंकिंग सेक्शन में जाकर टॉप साइड बार में Add Money पर क्लिक कर के अपने बैंक या ATM कार्ड से पैसा आसानी से Add कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक में कितना कमीशन मिलता हैं?
एयरटेल पेमेंट बैंक में आपको 20-30% का कमीशन मिलता हैं यदि आपको किसी अन्य व्यक्ति का अकाउंट खोलवाते हैं तब।
एयरटेल पेमेंट बैंक का ATM कार्ड कैसे प्राप्त करें?
एयरटेल पेमेंट बैंक का ATM कार्ड प्राप्त करने के लिए अपनी पंजीकृत मोबाइल निम्बर से *4002# पर डायल कर के वहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपने Airtel Payment Bank में ATM सेक्शन पर जाये और अप्लाई करें।
एयरटेल पेमेंट बैंक में कितना % ब्याज दर मिलता हैं?
एयरटेल पेमेंट बैंक में आपको 2.50% का ब्याज दर मिलता हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर नंबर क्या हैं?
एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर – 400 हैं और None-ऑपेरटर के लिए – 8800688006 हैं।
ग्राहक एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कहा खोल सकते हैं?
एयरटेल पेमेंट बैंक खाता खोलने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी एयरटेल सर्विस केंद्र पर जा सकते हैं।